New Delhi, 27 सितंबर . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर गए हैं. इस दौरान वह चार देशों में Political नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने Saturday को यह जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने उन देशों का नाम नहीं बताया, जहां गांधी जी यात्रा पर जाने वाले हैं.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पवन खेड़ा ने लिखा, “Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर निकले हैं. उनका चार देशों में Political नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापार जगत के लोगों से बातचीत करने का कार्यक्रम है.”
पार्टी के अनुसार, यह सितंबर में विपक्ष की नेता गांधी की पहली विदेश यात्रा है और इससे भारत-दक्षिण अमेरिका के बीच ऐतिहासिक सहयोग और वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच एकजुटता को मजबूत करते हुए लोकतांत्रिक, व्यापारिक और रणनीतिक संबंध और गहरे होंगे.
पार्टी ने कहा कि ब्राजील और कोलंबिया की अपनी यात्रा के दौरान, विपक्ष के नेता गांधी विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत करेंगे और दोनों देशों के Presidentयों व वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है.
वह व्यापारिक नेताओं से भी मिलेंगे ताकि India और अमेरिका के टैरिफ के बीच व्यापार और साझेदारी के नए अवसर तलाश सकें.
इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी मलेशिया गए थे, लेकिन कांग्रेस ने इस यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. इस यात्रा से कई सवाल उठे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसकी आलोचना भी की.
भाजपा ने उनकी विदेश यात्राओं पर तंज कसा था. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया था कि वह मलेशिया में छुट्टियां मना रहे थे.
एक्स पोस्ट में मालवीय ने लिखा, “राहुल गांधी फिर से गायब हो गए हैं. इस बार वे मलेशिया के लैंगकावी में गुप्त छुट्टी मनाने गए हैं. लगता है बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल कांग्रेस के ‘युवराज’ के लिए बहुत ज्यादा थी, इसलिए उन्हें आराम करने के लिए भागना पड़ा. या यह भी कोई गुप्त मीटिंग है, जिसके बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए?”
–
पीएसके
You may also like
ईरानी कप: 12 चौके और एक छक्का, 240 गेंद खेलने के बाद भी नहीं हुआ आउट... टीम इंडिया के लिए खेलने वाले बॉलर भी कुछ नहीं बिगाड़ पाए
Police Recovered Pornographic CDs And Sex Toys From Chaitanyananda's Room : चैतन्यानंद के कमरे से पुलिस को मिलीं 5 अश्लील सीडी, सेक्स टॉय समेत कई आपत्तिजनक सामान
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है` खान! जिसकी मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई
4 तरह की होती है पथरी! कौन सी सबसे खतरनाक? जान लें इस बीमारी की पूरी ABCD
देवरिया : मां काल भैरवी की डरावनी गुफा, नर-कंकाल और भूत-बेताल के बीच सेल्फी का भी क्रेज