नई दिल्ली, 12 नवंबर . भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा का चुनाव भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर लड़ी.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता एक साथ आ रहे हैं. उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारी लोगों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ी थी. उन्होंने कन्हैया कुमार को अपना प्रतिनिधि बनाकर संसद में भेजने की कोशिश किया और अपना प्रतिनिधि बनाया.
उन्होंने कहा कि मेरा कांग्रेस से निवेदन है कि वो देश, समाज और दिल्ली के लिए काम करें. लेकिन वो भ्रष्टाचारियों से साथ मिलकर इस बात को सिद्ध कर रहे हैं कि वो भी भ्रष्टाचारी हैं. वहीं, आज कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के खिलाफ न्याय यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस को दिल्ली के जनता की आवाज बननी चाहिए और आम आदमी पार्टी ने 10 साल का जो कुशासन किया है, उसको जनता के बीच में उठाना चाहिए.
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कौन आएगा और कौन जाएगा, यह उनका आंतरिक मामला है, सबसे पहले उनको दिल्ली की जनता के लिए आवाज उठानी चाहिए.
इससे पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को से बातचीत करते हुए भाजपा और ‘आप’ पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने विपक्षी महागठबंधन इंडिया ब्लॉक के अहम घटक आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
बता दें कि साल 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिल्ली में भी कांग्रेस द्वारा दिल्ली न्याय यात्रा निकाली जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्लीवासियों का जनादेश कांग्रेस की तरफ मोड़ना है.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
इस एक्ट्रेस ने पैसों को देखकर नहीं किया उम्र का लिहाज, लग्जरी देख 63 साल के बुढ़े से कर ली शादी
AI से 2028 तक 33.9 मिलियन नौकरियां होंगी जेनरेट, नई ऊंचाइयों को छुएगा भारत: रिसर्च
Bundi में शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ
Hanumangarh पूनम फाउंडेशन के सदस्यों का स्कूल में सम्मान किया
Dungarpur भीलूड़ा में विष्णु मंडल कार्यकारिणी हुई गठित