Bhopal , 31 जुलाई . मालेगांव बम धमाकों को लेकर एनआईए की विशेष अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के भाजपा विधायकों ने कहा कि इस फैसले ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस ने भगवा और हिंदुओं को आतंकवादी साबित करने की साजिश रची थी.
इस मामले में एनआईए की विशेष अदालत का फैसला आया है, जिसमें भाजपा की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर सहित सात आरोपियों को बरी कर दिया है. इस फैसले पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि मालेगांव की घटना पर जो फैसला आया है उससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि कांग्रेस की सोची समझी साजिश के तहत हिंदुओं और भगवा को आतंकवादी बनाने के लिए जो षड्यंत्र रचा था उसका पर्दाफाश हो गया है.
उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह, मनमोहन सिंह की सरकार और सोनिया गांधी की मंडली ने देश के साधु-संतों को जानबूझकर निशाना बनाया.
मध्य प्रदेश की राजधानी Bhopal से सांसद रहीं प्रज्ञा ठाकुर भी इस मामले में एक आरोपी थीं. इस पर विधायक शर्मा ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर सहित तमाम लोगों को पीड़ा दी गई, जितनी यातनाएं दी गईं, सताया गया, इसके पीछे कांग्रेस का षड्यंत्र है. कांग्रेस ने हिंदुओं और भगवा को आतंकवादी बनाने के साथ हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन न्यायालय के फैसले ने बता दिया है कि हिंदुस्तान का हिंदू बाबा साहब के संविधान का अक्षरशः पालन करता है, न्यायप्रिय और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी लड़ाई लड़ता है. हिंदू न तो पहले आतंकवादी था और न अभी है. हिंदू तो आतंकवाद का मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार है.
उप Chief Minister राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि भगवा आतंकवाद जैसा शब्द इसलिए गढ़ा जाता है ताकि आतंकवादियों और नक्सलियों पर पर्दा डाला जा सके. अब दिग्विजय सिंह और चिदंबरम जैसे लोग जो गैर जिम्मेदाराना बयान देते है उनको माफी मांगनी चाहिए.
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा कि जिन लोगों को 17 साल से प्रताड़ित किया था, उन्हें न्याय मिला है. देश की न्यायालयीन व्यवस्था पर श्रद्धा ऐसे फैसलों से और बढ़ती है. इसके साथ ही जो नेता गलत नैरेटिव बनाते हैं और बहुसंख्यकों को अपमानित करते हैं, उन लोगों के लिए यह फैसला उनके लिए सीख है और भगवान उन्हें सदबुद्धि दे.
पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल भार्गव ने न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर हिंदुत्व की ध्वजा वाहक तो हो सकती है मगर आतंकवादी नहीं. State government के मंत्री गोविंद राजपूत ने न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है.
वहीं, पूर्व Chief Minister कमलनाथ ने इस फैसले को अपील योग्य बताया है. इस पर राज्य की मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति रही है. साथ ही एक विशेष वर्ग को सम्मान देने के लिए हिंदू धर्म को अपमानित करने का काम किया है. अब फैसले पर आया उनका बयान यही साबित करता है कि वे इसे और बढ़ाने को तैयार हैं, न कि यह स्वीकार रहे हैं कि न्यायालय का जो फैसला आया है वह सही है.
दरअसल 17 साल पहले 2008 में मालेगांव में बम धमाका हुआ था. इस मामले पर एनआईए की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाया है. इस फैसले में भाजपा की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है.
–
एसएनपी/डीएससी
The post भगवा और हिंदुओं के खिलाफ रची गई साजिश का पर्दाफाश: रामेश्वर शर्मा appeared first on indias news.
You may also like
पैनिक अटैक को न करें नजरअंदाज, पहचानें लक्षण और जानें बचाव
डायबिटीज का दुश्मन हैं ये 5 पत्ते, सुबह पानी में घोलकर पिएं और देखें असर
रोज़ाना 1 चम्मच मलाई, फायदे चौकाने वाले! अर्थराइटिस से राहत और मांसपेशियां बनेंगी मज़बूत
Tata Power Q1 Results: टाटा पावर का मुनाफा 9% से बढ़कर ₹1060 करोड़ हुआ, मंडे को शेयर पर रखें नज़र
गुवाहाटी एयरपोर्ट के आसपास पर्यटन और मनोरंजन केंद्र का विकास