New Delhi, 22 अक्टूबर . India और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 अक्टूबर को एडिलेड में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है, जिसमें भारतीय टीम जीत दर्ज करने उतरेगी. इस मैदान पर वनडे फॉर्मेट में सिर्फ चार बल्लेबाजों के नाम एक से ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसमें विराट कोहली भी शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने एडिलेड में 2-2 शतक लगाए हैं.
विराट कोहली साल 2012 से 2019 के बीच एडिलेड में कुल चार वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें 61 की औसत के साथ 244 रन बनाए. इस दौरान कोहली के बल्ले से 2 शतक निकले.
कोहली के साथ इस लिस्ट में ग्रीम एशले हिक, डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ का नाम शामिल है.
ग्रीम एशले हिक साल 1992 से 1999 के बीच कुल 3 वनडे मुकाबलों में उतरे. इस दौरान उन्होंने यहां 2 पारियां खेलीं. इन दोनों ही पारियों में शतक लगाए.
डेविड वॉर्नर ने साल 2009 से 2022 के बीच एडिलेड में 8 वनडे मैच खेले, जिसमें 58.62 की औसत के साथ 469 रन बनाए. इस दौरान वॉर्नर ने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया.
वहीं, मार्क वॉ ने साल 1988 से 2002 के बीच इस मैदान पर 13 मैच खेले, जिसकी 10 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 473 रन बनाए.
India को पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय पारी में बार-बार बारिश ने दखल दिया, जिसके चलते ओवरों में भारी कटौती की गई.
टीम इंडिया ने 26 ओवरों के खेल तक 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए. केएल राहुल ने 38 रन की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 31 रन India के खाते में जोड़े.
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन बनाए, जबकि जोश फिलिप ने 37 रन की पारी खेली.
तीन मुकाबलों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम एडिलेड में खेले जाने वाले मैच को जीतकर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी. तीसरा मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.
–
आरएसजी
You may also like
जब 15 साल की जायरा वसीम ने 'दंगल' के लिए बेमन से काटे थे अपने खूबसूरत बाल
दीपावली पर हाई मास्ट लाइट उखाड़ी, अयोध्या सांसद के बेटे पर भड़के पत्रकार, हाय-हाय के नारे, निंदा प्रस्ताव पास!
राहुल गांधी ने 'माउंट मैन' दशरथ मांझी के बेटे को चुनाव लड़ाने के आश्वासन को पूरा नहीं किया: गुरु प्रकाश
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी को थप्पड़ नहीं` भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!
कफ सिरप कांड के बाद एक्शन मोड में सरकार, हर जिले में दवा जांच लैब, केंद्र को भेजा गया 211 करोड़ का प्रस्ताव