नासिक, 15 अक्टूबर . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीGST अधीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. सीबीआई ने नासिक आयुक्तालय के सीGST एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधीक्षक को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अधीक्षक को Wednesday को पुणे स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की Police हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरि प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है.
सीबीआई ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ 14 अक्टूबर को एक मामला दर्ज किया था. शिकायत के अनुसार, आरोपी हरि प्रकाश ने एक निजी कंपनी के आईGST इनपुट मामले में कार्रवाई न करने के एवज में शिकायतकर्ता से 50 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसे बाद में घटाकर 22 लाख रुपए कर दिया गया. उसने शिकायतकर्ता से 14 अक्टूबर को 5 लाख रुपए और शेष 17 लाख रुपए 17 अक्टूबर को देने को कहा था.
सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर 14 अक्टूबर को आरोपी को उसके कार्यालय के बाहर शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली. इस दौरान लगभग 19 लाख रुपए नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए.
इससे पहले, सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी में तैनात राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कार्यकारी निदेशक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने Wednesday को जानकारी दी कि अधिकारी को एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था.
सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल के कार्यकारी निदेशक और निजी कंपनी में काम करने वाले दो लोगों के खिलाफ शिकायत मिली थी. इसी पर सीबीआई ने पिछले दिनों मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद Tuesday को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले करोड़ों की संपत्ति की भाई के नाम, आखिर क्यों किया ऐसा?
विशेषज्ञों ने आईफोन 17 सीरीज से दीयों और मोमबत्तियों के त्योहार दिवाली के फोटोग्राफ क्लिक करने के दिए टिप्स
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज` की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
एक आदमी एक लड़के से पूछता है कि तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ?? लड़का: अंकल जी हमारा बहुत दूर का रिश्ता है.. पढ़ें आगे
Virat Kohli's Cryptic Post Goes Viral : आप वास्तव में तभी असफल होते हैं जब…विराट कोहली की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल