Mumbai , 4 नवंबर . मशहूर स्टैंडअप कमीडियन और Actor मुनव्वर फारूकी की वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी-2’ का नया गाना ‘खामखा’ मेकर्स ने Tuesday को रिलीज कर दिया.
गाने को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “अपने प्यार को बिना किसी वजह के ऐसे रोमांटिक गाने भेजना ही सच्चा प्यार होता है. सॉन्ग ‘खामखा’ रिलीज हो गया है.”
गाने को गायक शान और विभा सराफ ने गाया है और लिरिक्स श्रद्धा सिंह ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक डायरेक्ट सौयक चक्रवर्ती ने किया है.
गाने में मुनव्वर फारूकी, आशी सिंह और क्रिस्टल डिसूजा नजर आ रहे हैं. इसमें मुनव्वर एक तरफ आशी के साथ नजर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर वे क्रिस्टल के साथ भी दिखाई दे रहे हैं. गाने में तीनों की अनकही भावनाओं को खूबसूरती से पेश किया गया है.
फरहान पी. जम्मा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी-2’ के नए सीजन के साथ आरिफ (मुनव्वर फारूकी) के किरदार का नया अंदाज देखने को मिलेगा. सीरीज में मुनव्वर के साथ आशी सिंह, क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद जैसे कलाकार नजर आएंगे.
फर्स्ट कॉपी के पहले सीजन में दिखाया गया था कि आरिफ का साम्राज्य बिखर गया था, लेकिन इस बार आरिफ नए अंदाज में दर्शकों को देखने को मिलेगा, जो अपने किरदार के साथ फिर से उठने की कोशिश करेगा और इसके लिए वह कई कुर्बानियां भी देगा. दर्शकों को आरिफ के संघर्ष और उसके नए पहलू की रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी.
मुनव्वर फारूकी ने करियर की शुरुआत ग्राफिक्स डिजाइनर से की थी, लेकिन स्टैंडअप कॉमेडी में इंटरेस्ट होने की वजह से उन्होंने इसमें ही आगे करियर चुना. Actor कई बार अपने शो की वजहों से विवादों में भी फंस चुके हैं. मुनव्वर लॉक-अप और बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे हैं. मुनव्वर ने कुछ रियलिटी शो होस्ट भी किए हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन

छत्तीसगढ़ में विकास और विश्वास ने भय और हिंसा का स्थान लियाः सी.पी. राधाकृष्णन

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार, कहा- बिहार चुनाव से पहले मानी हार

उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ के 34 अलंकरण से 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को किया सम्मानित




