नोएडा, 10 जुलाई . नोएडा के थाना सेक्टर-24 में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
ये बदमाश वीवीआईपी इलाकों, पॉश सोसायटियों और सेक्टरों में बंद पड़े घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. नोएडा पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गैंग का सरगना संजीव कुमार यादव भी शामिल है, जिसके खिलाफ पहले से ही तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
गिरफ्तार किए गए अन्य दो बदमाशों की पहचान भी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के रहने वालों के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से बड़ी मात्रा में नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, अवैध हथियार, चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है.
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से रेकी करता था और ऐसे मकानों को निशाना बनाता था जो लंबे समय से बंद पड़े हों. आरोपी अत्यंत चालाकी और सफाई से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे ताकि किसी को शक न हो. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस उनके पुराने आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. इनके और गैंग के मेंबर की तलाश की जा रही है. यह गैंग पहले वीवीआईपी इलाकों में रेकी करता था और उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.
–
पीकेटी/डीएससी
The post नोएडा में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, अंतरराज्यीय गैंग के सरगना समेत तीन गिरफ्तार first appeared on indias news.
You may also like
इतनी कम कीमत में इतना दमदार फोन? Infinix Hot 60 5G+ ने उड़ाए होश!
अनुकूल कृषि उत्पादन और महंगाई में कमी से वित्त वर्ष 2026 में ग्रामीण उपभोग को समर्थन मिलेगा : रिपोर्ट
रोजगार मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का सहभागी बनाएगा : शिवराज सिंह चौहान
शिवगंगा हिरासत में मौत मामला: सीबीआई ने शुरू की जांच, आरोपियों पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज
2025 में पेरिस्कोप ज़ूम ने मचाया धमाल, ये कैमरा फोन्स बन गए फोटोग्राफी लवर्स की पहली पसंद!