Mumbai , 17 जुलाई . अभिनेता ऋषि सक्सेना टीवी शो ‘इत्ती सी खुशी’ की कास्टिंग टीम में शामिल हो गए हैं. वह एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. इस शो में एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर मुख्य भूमिका में हैं. स्क्रीन पर दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
ऋषि ने कहा, “मैं ‘इत्ती सी खुशी’ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, क्योंकि यह एक ऐसी कहानी है जो सच्ची लगती है और इसमें ऐसे छोटे-छोटे पल हैं जो गहराई से महसूस होते हैं.”
बता दें कि शो में ऋषि ‘संजय’ नाम के तेज तर्रार और दबंग पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं. वहीं सुम्बुल तौकीर अन्विता दिवेकर नाम की लड़की के किरदार में हैं, जो अपने भाई-बहनों की जिम्मेदारी अकेले उठा रही है. वरुण बडोला अन्विता के पिता अवनुता दिवेकर के रोल में हैं, जो नशे के आदी हैं. इनके अलावा, शो में रजन वर्मा भी शामिल हैं, जो अन्विता के प्रेमी विराट की भूमिका में हैं.
शो की कहानी में नया मोड़ उस वक्त आता है, जब अन्विता और विराट की जिंदगी में संजय की एंट्री होती है. संजय एक ऐसा इंसान है जो शांत है, लेकिन जरूरत पड़ने पर तूफान भी बन जाता है. वह अन्विता का बचपन का दोस्त और पड़ोसी भी रह चुका है, इसलिए वह उसे बाकी लोगों से बेहतर समझता है.
ऋषि ने अपने किरदार के बारे में कहा, “संजय ऐसा इंसान है जो ज्यादा बोलता नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर एक तूफान बन जाता है. मुझे इस किरदार में सबसे ज्यादा पसंद यह है कि वह हीरो बनने की कोशिश नहीं करता, बल्कि वह एक अच्छे इंसान की तरह अन्विता की भावनाओं को समझता है और उसकी परवाह करता है.”
उन्होंने आगे कहा, “संजय के मन में अन्विता को लेकर सबकुछ साफ है कि वह उससे प्यार करता है. उसको लगता है कि शायद अन्विता उसे उसी तरह नहीं चाहती, इसलिए वह अपनी फीलिंग्स को अन्विता के सामने जाहिर नहीं करता. लेकिन उसके दिल में अभी भी उम्मीद जगी है कि शायद अन्विता उसे चाहने लगे, पर वह हकीकत को समझता है. यही अंदरूनी जज्बात उसे असली जिंदगी जैसा किरदार बनाते हैं.”
–
एनएस/केआर
The post ‘इत्ती सी खुशी’ में ऋषि सक्सेना की एंट्री, पर्दे पर सुम्बुल संग बनाएंगे केमिस्ट्री! first appeared on indias news.
You may also like
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक˚
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया˚
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, ऐसे होगा ये कमाल˚
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप˚
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला˚