Mumbai , 6 नवंबर . फिल्म ‘मस्ती 4’ का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है. फिल्म का पहला गाना ‘पकड़-पकड़’ आखिरकार रिलीज हो गया है. जब से फिल्म के ट्रेलर में इस गाने की झलक दिखाई गई थी, तभी से लोग इस गाने को सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी अपने मजेदार और शरारती अंदाज के लिए जानी जाती है और ‘पकड़-पकड़’ उसी पहचान को लेकर आया है.
गाना रिलीज होते ही social media पर ट्रेंड करने लगा और फिल्म के ट्रायो रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की मस्ती और उनके कॉमिक अंदाज की तारीफें शुरू हो गईं.
उनका गाने में शरारती और मस्ती भरा डांस सभी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस गाने की शूटिंग बड़े पैमाने पर की गई है. इस गाने को दानिश साबरी ने गाया है. फैंस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.
फिल्म ‘मस्ती 4’ के ट्रेलर को भी हाल ही में रिलीज किया गया, जिसमें फिल्म के पूरे मूड की झलक देखने को मिली. ट्रेलर में रितेश, विवेक और आफताब की शरारत, डायलॉग्स और हंसी-मजाक की भरमार है. इसमें तुषार कपूर और अरशद वारसी ने भी फिल्म में अपनी भूमिकाओं से हंसी का तड़का लगाया.
‘मस्ती 4’ को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की शूटिंग यूके और Mumbai में हुई है. फिल्म में श्रेया शर्मा, रुही सिंह, और एलनाज नोरोजी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. वहीं, शाद रंधावा और निशांत मलकानी भी अहम रोल में दिखाई देंगे.
बता दें कि ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी, जिसमें अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, अमृता राव, तारा शर्मा और जेनेलिया मुख्य भूमिका में थे.
इसके बाद 2013 में ‘ग्रैंड मस्ती’ रिलीज हुई. इसमें रितेश, विवेक और आफताब के अलावा, सोनाली कुलकर्णी, मंजरी फडनिस, करिश्मा तन्ना, मरियम जकारिया, ब्रूना अब्दुल्ला, कायनात अरोड़ा और सुरेश मेनन नजर आए थे. फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला लीड रोल में थीं.
अब ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
–
पीके/एबीएम
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




