कोलकाता, 10 नवंबर . भाजपा नेता दिलीप घोष ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद अब बम और बंदूकों का गढ़ बन चुका है, जहां से न सिर्फ अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रही है बल्कि इनका जखीरा भी बड़े पैमाने पर जमा किया जा रहा है.
घोष का दावा है कि ये हथियार बाहरी इलाकों से लाए जाते हैं और यहां से बांग्लादेश तक भेजे जाते हैं.
दिलीप घोष ने से कहा, “मुर्शिदाबाद में बड़े-बड़े गोदाम और फैक्ट्रियां चल रही हैं, जहां बम और बंदूकें बनाई और रखी जाती हैं. Government को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन हम असुरक्षित छोड़ दिए गए हैं. कानून का पालन कहीं दिखाई नहीं देता.”
उन्होंने पश्चिम बंगाल Government पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते. कानून का डर खत्म हो गया है और प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय दिख रहा है.
भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में ‘अपराध अब’ आम हो गया है. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में अब हर दूसरे दिन रेप और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अत्याचार अब एक ट्रेंड की तरह हो गया है.
उन्होंने कहा, “राज्य में बलात्कार और हत्या की घटनाएं अब सामान्य सी बात हो गई हैं. लड़कियों और महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. Government इन मामलों पर कोई कदम नहीं उठा रही. अपराधी बिना डर के घूम रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि कोई सजा नहीं होगी.”
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सुबह की प्रार्थना में टैगोर के ‘बांग्लार माटी, बांग्लार जल’ को शामिल करने की घोषणा पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने से कहा, “मुझे नहीं पता कि यह किस राज्य का गीत है या इसे स्कूलों में गाया जाता है या नहीं. ममता बनर्जी की पार्टी कुछ ऐसा चाहती है जो लोगों के लिए खबर बन जाए, इसलिए इसका वास्तव में कोई मतलब नहीं है.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

पानी की टंकी पर चढ़ी तब दर्ज हुआ दुष्कर्म का केस, 5 दिन से रिपोर्ट लिखवाने भटक रही थी पीड़ित महिला

'BJP जितना पाप करेगी, EC उस पर पर्दा डालेगा', तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

Mangal Ke Upay : मंगल के कमजोर होने के 6 लक्षण, ये उपाय बनाएंगे कुंडली में मंगल को बलवान

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने फिर मचाया धमाल, दिलकश अदाओं से लूटी महफिल

केरल में 9 और 11 दिसंबर को होंगे स्थानीय निकाय चुनाव, 13 दिसंबर को मतगणना




