सोल, 10 अगस्त . दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग Monday को विशेष क्षमादान पर निर्णय लेने के लिए एक कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उनके कार्यालय ने Sunday को यह जानकारी दी. ऐसी अटकलें चल रही हैं कि वे पूर्व न्याय मंत्री चो कुक को राष्ट्रपति क्षमादान दे सकते हैं.
राष्ट्रपति के प्रवक्ता कांग यू-जुंग ने Sunday को पत्रकारों को बताया कि यह बैठक दोपहर 2:30 बजे होगी, जिसमें विशेष माफी, पुनर्स्थापना और अन्य क्षमादान संबंधी मामलों की समीक्षा और संभावित अनुमोदन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, इस बैठक में पूर्व न्याय मंत्री चो कुक को राष्ट्रपति द्वारा माफी देने के निर्णय पर चर्चा होने की व्यापक संभावना है. चो कुक ने पिछले साल अप्रैल में आम चुनावों से पहले रीबिल्डिंग कोरिया पार्टी की शुरुआत की थी. उनको विशेष माफी के संभावित लाभार्थियों की सूची में शामिल किया गया है.
चो वर्तमान में अपने बच्चों से संबंधित शैक्षणिक धोखाधड़ी और सरकारी निरीक्षण में अवैध हस्तक्षेप के आरोप में दो साल की जेल की सजा काट रहे हैं.
कानूनी सूत्रों के अनुसार, 7 अगस्त को न्याय मंत्रालय की एक समिति ने बैठक की और चो को विशेष माफी की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया, जिसे Monday की कैबिनेट बैठक में अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.
सूत्रों ने यह भी बताया कि पूर्व सांसद चोई कांग-वूक को भी इस सूची में शामिल किया गया है. चोई को 2023 में चो के बेटे के लिए 2017 में एक नकली इंटर्नशिप प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में आठ महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय और न्याय मंत्रालय के बीच चर्चा के आधार पर तैयार की गई विशेष माफी की सूची से पूर्व न्याय मंत्री चो कुक को बाहर करने की संभावना बेहद कम है.
दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति आमतौर पर प्रमुख राष्ट्रीय अवकाशों, जैसे 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (जापान के औपनिवेशिक शासन 1910-45 से मुक्ति की वर्षगांठ) के अवसर पर विशेष माफी प्रदान करते हैं.
–
एफएम/केआर
The post दक्षिण कोरिया: पूर्व मंत्री के क्षमादान पर कैबिनेट करेगा फैसला, सोमवार को बैठक appeared first on indias news.
You may also like
रक्षक बना भक्षक, सिपाही ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या
ट्रंप की भारत पर सख़्ती की 'असली' वजह रूसी मीडिया तेल नहीं, कुछ और बता रहा
IPL ट्रेड पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैंने सीएसके से क्लैरिटी मांगी है'
जितनी उम्र उतने ही लो इस देसी चीजˈ के दाने फिर देखिए कैसे जड़ से खत्म हो जाते हैं 18 बड़ी बीमारियाँ
आधार से पहचान साबित करने की प्रक्रिया ने नया मुकाम किया हासिल, महज 6 महीनों में दोगुना हुए लेनदेन