Next Story
Newszop

निगम कमिश्नर अश्वनी कुमार 12 हजार कर्मचारियों को नियमित नहीं कर रहे : मेयर महेश कुमार खींची

Send Push

नई दिल्ली, 16 अप्रैल . मेयर महेश कुमार खींची ने निगम कमिश्नर अश्वनी कुमार पर बुधवार को गंभीर आरोप लगाए. मेयर ने कहा कि निगम कमिश्नर 12 हजार कर्मचारियों को नियमित करने के प्रस्ताव को लागू नहीं कर रहे हैं.

मेयर ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे सभी पार्षद कमिश्नर से मिलने के लिए गए. लेकिन, वो नहीं मिले हैं. हमारी मांग है कि जनता को राहत देने के लिए लाई गई हाउस टैक्स माफी योजना को लागू किया जाए. साथ ही 12,000 कर्मचारियों को नियमित किया जाए. हम उन यूजर्स चार्ज को हटाने की भी मांग करते हैं, जिससे दिल्ली की जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है. जनता पहले ही बढ़ती महंगाई और कई तरह के टैक्स से जूझ रही है. यूजर चार्ज के जरिए यह अतिरिक्त बोझ जनता पर है, खासकर जब इसे हाउस टैक्स के साथ जोड़ दिया जाए. यह अनुचित है, इसे जल्द से जल्द हटाया जाए.

उन्होंने इस माह होने वाले मेयर चुनाव को लेकर कहा कि हम इस चुनाव के लिए तैयार हैं और दिल्ली का अगला मेयर भी आम आदमी पार्टी से ही होगा.

मेयर महेश कुमार खींची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “एमसीडी मुख्यालय में नेता सदन मुकेश गोयल और ‘आप’ के सभी निगम पार्षदों के साथ निगम कमिश्नर अश्वनी कुमार से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचे. लेकिन वह अपने कार्यालय से नदारद मिले. उनके कॉन्फ्रेंस रूम में सभी पार्षदों के साथ इंतजार भी किया लेकिन, अग्रिम सूचना के बावजूद वह नहीं आए. एमसीडी सदन में हाउस टैक्स को कम करने और 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास किया गया था लेकिन, कमिश्नर इसे लागू ही नहीं कर रहे हैं. कमिश्नर द्वारा थोपे गए यूजर्स चार्ज को तत्काल प्रभाव से हटाने और अन्य विषयों को लेकर चर्चा करने के लिए सभी पार्षद पहुंचे थे.”

डीकेएम/जीकेटी

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now