New Delhi, 27 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर निशाना साधा है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी ‘फर्जी वोटरों की सफाई प्रक्रिया’ से घबराई हुई हैं और यही वजह है कि टीएमसी अब बौखलाहट में है.
प्रदीप भंडारी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या ममता बनर्जी फर्जी वोटर डिलीशन से डरी हुई हैं? ममता बनर्जी की टीएमसी अब पूरी तरह से घबराहट के मोड में है. क्यों, क्योंकि अब बंगाल की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर फर्जी वोटरों का कब्जा खत्म होने जा रहा है.”
उन्होंने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा कि ममता बनर्जी का यह ‘शोर-शराबा जनता के लिए नहीं है,’ बल्कि उन वोटरों के लिए है जिन पर उनकी राजनीति टिकी हुई है.
भंडारी के अनुसार, ममता बनर्जी का ‘सबसे बड़ा अवैध वोट बैंक’ तीन हिस्सों में बंटा है, जिसमें अवैध घुसपैठिए, फर्जी वोटर आईडी वाले लोग और कट-मनी की राजनीति से जुड़े लोग शामिल हैं.
प्रदीप भंडारी ने कहा, “ममता बनर्जी जानती हैं कि जब फर्जी नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे, तब उनकी घुसपैठ पर आधारित राजनीति ध्वस्त हो जाएगी.”
उन्होंने दावा किया कि बंगाल में लंबे समय से फर्जी वोटिंग और अवैध घुसपैठ की राजनीति चल रही है, लेकिन अब एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची की सफाई होने से यह खेल खत्म होने वाला है.
भंडारी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के अंत में कहा, “ममता बनर्जी को जाना होगा, ताकि पश्चिम बंगाल को अवैध घुसपैठ और फर्जी वोटिंग से बचाया जा सके.”
Political हलकों में प्रदीप भंडारी के इस बयान को लेकर चर्चा तेज हो गई है. एक ओर भाजपा समर्थक इसे ‘सच्चाई का आईना’ बता रहे हैं, तो दूसरी ओर टीएमसी ने इसे ‘Political प्रोपेगेंडा’ करार दिया है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

28 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : व्यापार में तरक्की के योग हैं, नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है

उत्तराखंड में दिन और रात के तापमान में दोगुना अंतर, सुबह के समय बढ़ी ठिठुरन, बागेश्वर समेत इन जिलों में बारिश

टोयोटा की इस हाइब्रिड SUV ने मारी बाजी, ग्राहकों ने खरीद-खरीदकर बनाया नंबर-1 — ये हायक्रॉस या क्रिस्टा नहीं!

तीन खिलाड़ी जो ले सकते हैं श्रेयस अय्यर की जगह, साउथ अफ्रीका सीरीज में नंबर 4 खाली... एक की एवरेज 50 से ज्यादा

Stocks to Buy: आज Firstsource और HBL Power समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल




