– Chief Minister डॉ. यादव को शुभारंभ के लिए किया आमंत्रित
भोपाल, 30 सितम्बर . Madhya Pradesh के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो के राजगढ़ पैलेस में ओबेरॉय समूह द्वारा द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल आरंभ करने जा रहा है. ओबेरॉय समूह के अर्जुन ओबेरॉय तथा शंकर ने मंगलवार शाम को भोपाल प्रवास के दौरान Chief Minister डॉ. मोहन यादव से उनके निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट के दौरान यह जानकारी दी. इस दौरान पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला भी उपस्थित थे. Chief Minister डॉ. यादव को ओबेरॉय समूह के प्रतिनिधियों ने द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया.
Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो के राजगढ़ पैलेस में ओबेरॉय समूह द्वारा द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस होटल आरंभ करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देश के प्रतिष्ठित होटल समूह द्वारा आरंभ किए जा रहे पांच सितारा लग्जरी होटल से प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा. देश के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भी हमारी समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर और वन्य प्राणी पर्यटन की ओर आकर्षित होंगे.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा राजगढ़ पैलेस के नवीनीकरण और जीर्णोद्धार कर उसे पांच सितारा होटल के रूप में संचालित करने के लिए ओबेरॉय समूह को लीज पर दिया गया है. द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस चंद्रनगर के पास मानगढ़ और मनियागढ़ की पहाड़ियों के मध्य हर-भरे बगीचों के बीच स्थित है. बुन्देला राजवंश द्वारा निर्मित 350 साल पुराना यह महल Indian स्थापत्य और पारम्परिक बुंदेलखंड की विशेषताओं का मिश्रण है. द ओबेरॉय समूह द्वारा विकसित राजगढ़ पैलेस होटल में महलनुमा रेस्टोरेंट, भव्य बैंक्वेट हॉल सहित 66 भव्य कक्ष उपलब्ध हैं. यह कॉर्पोरेट आयोजनों, डेस्टीनेशन वेंडिग्स, सामाजिक समारोह आदि के लिए आदर्श स्थान के रूप में स्थापित होगा.
तोमर
You may also like
महान संगीतकार सचिन देव बर्मन की जयंती पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी को 21 साल की कैद, 20 हजार जुर्माना
'मुझे नोबेल पुरस्कार नहीं, गाजा में शांति चाहिए…', डोनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
'जनता समय आने पर....' राहुल गांधी को मिली धमकी मामले में BJP पर बरसे अशोक गहलोत, वीडियो में देखे पूर्व CM ने क्या लगाए आरोप ?
पीसीबी या पॉलिटिक्स में कोई एक चुनो! मोहसिन नकवी को शाहिद अफरीदी की धमकी, ट्रॉफी चोर की अब खैर नहीं