वाराणसी, 18 सितंबर . उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद Thursday को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया.
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “भाजपा ने कहा था किसानों की आय दो दोगुनी की जाएगी, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाई. भाजपा के राज में सब लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा परेशानी गरीब जनता और किसानों को उठानी पड़ रही है. भाजपा वादा पूरा नहीं करती है.”
उन्होंने कहा कि इस राज में Samajwadi Party के कार्यकर्ताओं को ज्यादा परेशान किया जा रहा है. लोगों के घरों में बुलडोजर चलाकर भी परेशान किया जा रहा है. जनता इसका जवाब देगी.
वोट चोरी सांसद ने कहा, “अगर Lok Sabha चुनाव के दौरान वोटों की धांधली न हुई होती तो आज हमारे 6-7 सांसद और जीत जाते. धांधली की वजह से हम लोग चुनाव हार गए हैं. इंडिया गठबंधन के नेता और अखिलेश यादव लगातार वोट चोरी रोकने में लगे हुए हैं. लगातार हमारे नेता अखिलेश यादव संघर्ष कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि भाजपा Government ने जानबूझ कर Pakistan के साथ मैच खेलवाया. मैच खेलने का मन भारतीय खिलाड़ियों का नहीं था, लेकिन खेलवाया गया. इसीलिए हमारे खिलाड़ियों ने Pakistan के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर सबको बता दिया.
अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा किसी की नहीं है, भाजपा की Government में सब लोग परेशान हैं. जनता इनको आने वाले समय में जवाब देगी.
सांसद ने कहा कि वोट चोरी फैजाबाद जनपद के मिल्कीपुर उपचुनाव से भी हुई थी. इस सीट पर वह लगातार जीतते आ रहे थे. जब वह सांसद बने, तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके बेटे को प्रत्याशी बनाया, लेकिन Government ने वोट चोरी नहीं बल्कि डकैती कर उन्हें हरवा दिया.
वोट चोरी को लेकर कई बार अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, लेकिन उसके बाद भी चुनाव आयोग ने तो कोई संज्ञान लिया और न ही कोई जवाब दिया.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
'IND vs PAK मैच को राइवलरी कहना बंद करो', Suryakumar Yadav ने दुनिया के सामने की पाकिस्तान की फज़ीहत; देखें VIDEO
जर्मनी की कंपनी से 62 मिलियन डॉलर का ऑर्डर जीतने के बाद इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, FII ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
Sharadiya Navratri 2025: क्या कटवा सकते हैं नवरात्रि में बाल, साथ ही खाने में इन चीजों से करना होगा...
चेहरे के सामने आते ही फोन कैसे अनलॉक हो जाता है? जानिए कैसे काम करता है AI का चेहरा पहचानने वाला जादू
अमेरिका के ट्रंप टैक्स पर भारत ने तुरंत जवाब क्यों नहीं दिया? राजनाथ सिंह ने दी सफाई