New Delhi, 6 नवंबर . दिल्ली Police ने फर्जी डकैती के मामले को 24 घंटे में सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लगभग 20 लाख रुपए की कीमत के महंगे मोबाइल फोन की हेराफेरी करने के लिए बंदूक के बल पर फर्जी डकैती का नाटक रचा था. दिल्ली Police ने 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए पूरा सामान बरामद किया है.
दिल्ली Police के अनुसार, थाना शकरपुर के अंतर्गत विकास मार्ग के पास लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के महंगे मोबाइल फोन की लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी. कूरियर बॉय के रूप में काम करने वाले शिकायतकर्ता आशीष कुमार ने बताया कि जब वह अपने स्कूटर से करोल बाग में मोबाइल फोन डिलीवर कर रहा था, तो विकास मार्ग फ्लाईओवर के पास एक अन्य स्कूटर पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया, उन्हें बंदूक से धमकाया और 25 मोबाइल फोन (14 आईफोन 17 और 10 वनप्लस भी शामिल) से भरा उनका बैकपैक छीन लिया.
शिकायत के आधार पर शकरपुर थाने में First Information Report दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ को कथित लुटेरों का पता लगाने और मामले को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का काम सौंपा गया. इस मामले में एक टीम भी गठित की गई.
टीम ने तकनीकी व मैनुअल जांच की, बताए गए रास्ते में लगे कई cctv फुटेज खंगाले और शिकायतकर्ता की ओर से बताई गई गतिविधियों के क्रम का विश्लेषण किया. हालांकि, जाँच के दौरान शिकायतकर्ता के बयान और घटनाक्रम में कई विसंगतियां और विरोधाभास मिले. तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी ने आगे बताया कि डकैती की कहानी संदिग्ध थी. पूछताछ में शिकायतकर्ता आशीष कुमार टूट गया और उसने मोबाइल फोन की खेप हड़पने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी डकैती की साजिश रचने की बात कबूल की.
टीम ने साजिश में शामिल सभी आरोपियों की तुरंत पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आशीष कुमार ने स्थानीय मोबाइल फोन विक्रेता शमीम और उसके साथियों अमन व तनवीर के साथ मिलकर डकैती की झूठी कहानी रची थी, मोबाइल फोन बेचकर और उससे मिलने वाले पैसे आपस में बांट लिए थे.
दिल्ली Police ने इस खुलासे के बाद कार्रवाई करते हुए चोरी का सारा सामान 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया. फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
–
डीसीएच/
You may also like

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को

जूट मिल सप्ताह में पांच दिन चलाने के फरमान पर भड़के श्रमिक, रिषड़ा में पथावरोध

सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

रूस ला रहा अपने बच्चों के लिए सिम कार्ड, अभिभावकों को 'चिंता मुक्त' रखने का वादा

महाराष्ट्र के CM की बीवी फिर जिम के कपड़ों में आईं बाहर, साथ पहनी लाल जैकेट, अब ट्रोल हो रहीं अमृता फडणवीस




