पटना, 7 अप्रैल . कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे हैं. इस दौरान वे बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल होंगे. इस बीच, भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि पहले वे अपना पलायन तो बचा लें, कभी उत्तर प्रदेश, कभी केरल और अब बिहार.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. वे आएं, घूमे और भ्रम फैलाएं. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार है. 2005 के पहले का बिहार और 2005 के बाद के बिहार को देखें. यहां सड़कें बन गईं, गंगा नदी पर पुल बन गए, आठ लाख लोगों को नौकरी दे दी गई है, आगे भी चार लाख लोगों को नौकरी दी जाने वाली है.
उन्होंने आगे कहा, “आज वे (राहुल गांधी) बेगूसराय जा रहे हैं. उनके पिताजी राजीव गांधी 1985 में कहकर गए थे कि पेट्रोकेमिकल्स बनाएंगे, लेकिन नहीं बनाए. मोदी सरकार वहां रिफाइनरी बना रही है, फर्टिलाइजर बन रहा है. वहां वे क्या देखने जाएंगे? आए हैं, घूमें और जाएं, नौटंकी करें, भ्रम फैलाएं. उनको भगवा रंग से नफरत है, इसलिए सफेद रंग चुने हैं. वैसे उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.”
इससे पहले रविवार को राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं को एकजुट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा किया था. जिसमें उन्होंने युवाओं को सफेद टी-शर्ट पहनकर भाग लेने की अपील की थी.
अपनी पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “बिहार के युवा साथियों, मैं सात अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, ‘पलायन रोको, रोजगार दो’ यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए. इसका उद्देश्य पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावनाओं, उनके संघर्ष, उनकी पीड़ा से रूबरू कराना है. आप भी सफेद टी-शर्ट पहनकर आएं, सवाल पूछें, अपनी आवाज बुलंद करें. अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव डालें, उसे हटाएं. यहां रजिस्टर करके सफेद टी-शर्ट आंदोलन से जुड़ें.”
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
राजस्थान में जोजरी नदी का क़हर: घरों में दरारें, बदबू, बीमारियां और ख़ौफ़
US Visa: स्टूडेंट वीजा रद्द होने के बाद भी आप अमेरिका में कर सकेंगे पढ़ाई
'उंगलियां नहीं मुडतीं', खुद को दिखाने हॉस्पिटल गई गर्भवती महिला, डॉक्टरों ने कहा- बचे हैं बस एक साल!….
Haryana Weather Update: हरियाणा में 5 साल बाद टूटा गर्मी का रिकॉर्ड! इन 2 शहरों में आग उगल रहा सूरज
अब गैस सिलेंडर की समस्या हुई खत्म, जल्द लॉन्च होगी डबल बर्नर सोलर चूल्हा. सूरज की रोशनी से होगी चार्ज, जानिए उसकी प्राइस ⁃⁃