Mumbai , 7 अक्टूबर . विजय राज स्टारर आगामी फिल्म ‘सोलमेट्स’ का नया गाना ‘हल्की-सी नमी’ Tuesday को रिलीज कर दिया गया. टिप्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “जब प्यार धीरे-धीरे बोलता है, तो वो ‘हल्की-हल्की नमी’ जैसा लगता है. गाना अब टिप्स के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.”
इस गाने को मशहूर गायक बी प्राक ने गाया है, जबकि इसके बोल मशहूर शायर गुलजार साहब ने लिखे हैं. संगीत शमीर टंडन ने तैयार किया है और इसे अदित्य देव ने प्रोड्यूस किया है. यह गाना प्रेम और भावनाओं का खूबसूरत मिश्रण है, जो सुनने वालों के दिलों को छू रहा है.
गाना ‘हल्की-सी नमी’ फिल्म की थीम के साथ पूरी तरह मेल खाता है. गुलजार के शब्दों में प्यार की कोमलता और बी प्राक की आवाज में गहराई इसे और खास बनाती है. शमीर टंडन का संगीत और अदित्य देव का प्रोडक्शन गाने को एक अलग ऊंचाई देता है. यह गाना प्रेम की छोटी-छोटी भावनाओं को संजोता है, जो सुनने वालों को एक खूबसूरत एहसास देता है.
‘सोलमेट्स’ एक ड्रामा फिल्म है, जिसमें विजय राज एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका में हैं. कहानी उनके और एक विदेशी पर्यटक (केमिली नट्टा) के बीच प्रेम और आत्म-खोज की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है. यह फिल्म सच्चे रिश्तों की ताकत और जीवन को उद्देश्यपूर्ण ढंग से जीने के महत्व को उजागर करती है.
विजय राज और केमिली नट्टा की जोड़ी दर्शकों को एक अनोखी प्रेम कहानी का अनुभव कराएगी. भरत बालाजी द्वारा निर्देशित फिल्म सोलमेट्स जल्द ही सिनेमाघरों में दर्शकों से मिलेगी. मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
विजय राज ने 1999 में फिल्म Bhopal एक्सप्रेस से Bollywood में कदम रखा. उनकी असली पहचान 2001 में फिल्म मॉनसून वेडिंग के किरदार से बनी. विजयराज Bollywood फिल्म ‘रन’ में अपने ‘कौवा बिरयानी’ वाले सीन के लिए बेहद लोकप्रिय हुए थे. उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में ‘धमाल’, ‘वेलकम’, ‘दीवाने हुए पागल’, ‘रघु रोमियो’, ‘Mumbai एक्सप्रेस’, और ‘बॉम्बे टू गोवा’ शामिल हैं.
विजय राज हाल ही में फिल्म उदयपुर फाइल्स (2025) में दिखाई दिए, जो 2022 में उदयपुर में हुई एक हत्या पर आधारित है. इस फिल्म को लेकर social media पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like
Supreme Court: 'किसी व्यक्ति का घटनास्थल पर रहना ही गैरकानूनी भीड़ में शामिल होना नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिशानिर्देश जारी करते हुए सुनाया अहम फैसला
Madhya Pradesh: स्कूल से लौट रही नाबालिग को खेत में खींच ले गया मुस्लिम युवक, किया उसके साथ ये घिनौना काम, फिर चीखे सुनकर...
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत? मनोज तिवारी ने किया बड़ा खुलासा
RPSC AE Preliminary Exam 2025: Question Papers Released for Download
पूरे लाव-लश्कर के साथ भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जानिए PM मोदी से किन गहन मुद्दों पार होगी बातचीत