Next Story
Newszop

वक्फ अधिनियम पर मुसलमानों को गुमराह कर रही कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां : गुलाम अली खटाना

Send Push

नई दिल्ली, 18 अप्रैल . राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज भाजपा नेता गुलाम अली खटाना ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर विपक्ष के रुख पर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं पर लोगों को बेवजह गुमराह करने का आरोप लगाया.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई पर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “कांग्रेस और विपक्षी दल मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वे मुसलमानों को वोट बैंक की तरह रखना चाहते हैं.”

खटाना ने कहा, “ज्यादातर वही लोग दंगा करवा और उकसा रहे हैं, जिन्होंने वक्फ की अमानत को लूटा है. मेरी सभी मुसलमानों से अपील है कि वक्फ एक बेहतरीन इंस्टिट्यूशन बनेगा, इस बात का भरोसा करना चाहिए. विपक्षी पार्टियों की बातों में नहीं आना चाहिए. आज मुसलमान देश की तरक्की में योगदान करना चाहतेहैं, लेकिन विपक्ष उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहताहै.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के वक्फ अधिनियम को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “ममता बनर्जी हों या अन्य विपक्षी दलों के नेता, वे राजनीतिक बयान देकर लोगों को उकसाना चाहते हैं. वे खुद भी जानते हैं कि संसद में जो कानून बनता है, वह देश के हर राज्य में लागू होता है. वे सिर्फ लोगों को अंधेरे में रखना चाहते हैं और वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं. पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ममता बनर्जी के पास है. वहां हुई हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई है, उससे खुद को वह पाक-साफ नहीं रख सकती हैं.”

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now