Next Story
Newszop

बिहार के कैमूर में ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार

Send Push

भभुआ, 24 अप्रैल . बिहार के कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र में 2.513 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस के अनुसार, नुआंव पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोग वहां से भागने लगे. जब पुलिस उनका पीछा करने लगी, तब जैतपुरा पंप कैनाल नहर के पास दोनों गिर गए. पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई. इस क्रम में उनसे जब सख्ती से पूछताछ की गई, तब उन्होंने तस्करी की बात स्वीकार की.

आरोपियों की मोटरसाइकिल की डिक्की से 2.513 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जो पांच पॉकेट में रखी हुई थी. जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव के रहने वाले रूपेश कुमार उर्फ रितेश कुमार और प्रमोद कुमार बताए जा रहे हैं. दोनों रिश्ते में भाई हैं.

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इससे पहले भी दोनों कई बार हेरोइन तस्करी का काम कर चुके हैं. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया कि हेरोइन की यह खेप दिलदारनगर से भोजपुर डिलीवरी देने के लिए ले जाई जा रही थी, तभी नुआंव पुलिस ने जैतपुरा पंप कैनाल नहर के पास पकड़ लिया.

गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि हेरोइन की खेप पहुंचाने के एवज में 5,000 रुपए मिलते हैं. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. आरोपियों के पास से ढाई किलो हेरोइन, बाइक और मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस अब उस रैकेट का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसने आरोपियों को हेरोइन आपूर्ति करने के लिए दिया था.

एमएनपी/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now