मॉस्को, 21 जुलाई . क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि रूस यूक्रेन मुद्दे पर समझौते को तैयार है, लेकिन अपने मकसद से भी वो किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगा.
पेसकोव ने Sunday को सरकारी टेलीविजन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कई बार कहा है कि वह यूक्रेन संकट का शांतिपूर्ण समाधान जल्द से जल्द चाहते हैं. यह एक लंबी प्रक्रिया है. इसके लिए प्रयास करने होंगे. यह आसान नहीं है. हमारे लक्ष्य बिलकुल स्पष्ट हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं है.”
रूसी अधिकारियों ने कई बार कहा है कि कोई भी शांति समझौता यूक्रेन के चार क्षेत्रों से अपनी सेना वापस बुलाने, नाटो में शामिल होने की अपनी कोशिश छोड़ने और नाटो सैनिकों की तैनाती रोकने पर निर्भर करता है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने Saturday को कहा कि उनके अधिकारियों ने इस हफ्ते मास्को के साथ शांति वार्ता का एक नया दौर आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने शाम को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, “सीजफायर के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.”
‘समाचार एजेंसी सिन्हुआ’ के अनुसार, 14 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में नाटो महासचिव मार्क रूटे के साथ बैठक के दौरान कहा कि अमेरिका नाटो के जरिए यूक्रेन को हथियार भेजेगा. अगर 50 दिनों में सीजफायर समझौता नहीं हुआ तो रूस पर ‘कड़े टैरिफ’ लगाने की धमकी दी गई है.
रूस ने ट्रंप के 50 दिन के अल्टीमेटम को खारिज करते हुए इसे अस्वीकार किया है.
इस घोषणा के बाद, नाटो में अमेरिका के स्थायी प्रतिनिधि मैथ्यू व्हिटेकर ने कहा कि यूक्रेन को हथियार आपूर्ति करने और अतिरिक्त रूस-विरोधी प्रतिबंध लगाने के राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों पर रूस की प्रतिक्रिया आने की संभावना है, जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हो सकते हैं.
ट्रंप ने रूस पर ‘बहुत कड़े टैरिफ’ लगाने की धमकी दी है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “उनसे मेरी बातचीत बहुत अच्छी रही, और फिर रात में मिसाइलें दाग दी गईं.”
ट्रंप ने दोनों देशों के बीच समझौता कराने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि रूस और यूक्रेन के बीच हमारे बीच करीब चार बार समझौता हो गया था, लेकिन युद्ध लगातार चलता ही गया.”
–
आरएसजी/केआर
The post यूक्रेन से बातचीत को तैयार लेकिन अपने ‘मकसद’ पर अडिग रूस appeared first on indias news.
You may also like
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर, रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं`
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार`
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तो`
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
थकान के पीछे छिपी विटामिन की कमी: जानें क्या करें