पटना, 20 मई . बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ एवं ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ के अंतर्गत नव सूचीबद्ध अस्पतालों की राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया.
कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति की ओर से आयुष्मान योजना में जुड़ने वाले नए अस्पतालों के उन्मुखीकरण की कार्यशाला का आयोजन किया गया. पूरे बिहार में 1,173 अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध हैं, जिनमें से 587 निजी क्षेत्र के अस्पताल हैं जबकि 586 सरकारी अस्पताल हैं. इन अस्पतालों में राज्य के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा, “पूरे देश में 29,000 इम्पैनल्ड अस्पताल हैं, जिसके तहत गंभीर से गंभीर बीमारियों के मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत लाभ दिया जाता है. बिहार में अब तक 20.50 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा चुका है. अब तक 2,600 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का प्रावधान इस योजना के तहत गरीबों की सेवा के लिए किया गया है. आयुष्मान योजना के तहत पिछले वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपए की राशि बिहार की गरीब जनता की सेवा के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने दी है.”
उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक 3.75 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने हैं. और आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं, इसके लिए एक विशेष तीन दिन का अभियान 26 से 28 मई को चलाया जा रहा है. इस दिन गांव और पंचायत स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस योजना से जुड़ेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पूरे देश में आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में बिहार तीसरे नंबर पर है.
पटना के एनएमसीएच में एक मरीज के पैर चूहे द्वारा कुतरने के राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोप पर मंगल पांडेय ने कहा, “वैसे लोगों के बारे में क्या बात करनी, जिनके राजकाज में मीडिया के साथी यही लिखा और बोला करते थे कि पीएमसीएच में रुई और सुई नहीं. जिन लोगों ने राज्य के अंदर ऐसी व्यवस्था खड़ी कर दी थी, उनकी किसी भी टिप्पणी पर मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है. अगर व्यवस्था में कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो उसे ठीक करने का काम हमारी जिम्मेदारी है.”
–
एमएनपी/एबीएम/एकेजे
You may also like
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025: भारत का सपना टूटा, 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' हुई बाहर
यूरिक एसिड नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय
Rajasthan : एडिशनल एसपी ने आयोजित की एंटी करप्शन वर्कशॉप. फिर वसूली के आरोप में खुद हो गए गिरफ्तार...
जीत के साथ राजस्थान ने खत्म किया अपना आईपीएल 2025 का सफर, चेन्नई को 6 विकेट से दी मात
अमित सियाल ने Babil खान की विरासत पर की चर्चा