New Delhi, 3 अक्टूबर . President द्रौपदी मुर्मु ने Friday को President भवन में आयोजित एक समारोह में चार देशों के राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किए. परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले देशों में मॉरिटानिया, लक्जमबर्ग, कनाडा और स्लोवेनिया शामिल हैं.
मॉरिटानिया के राजदूत अहमदौ सिदी मोहम्मद, लक्जमबर्ग के ग्रैंड डची के राजदूत क्रिश्चियन बीवर, कनाडा के उच्चायुक्त क्रिस्टोफर कूटर और स्लोवेनिया के राजदूत टोमाज मेनसिन ने President द्रौपदी मुर्मू को परिचय पत्र प्रस्तुत किए. इसकी जानकारी President कार्यालय ने दी.
President कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि President द्रौपदी मुर्मू ने President भवन में इस्लामिक गणराज्य मॉरिटानिया के राजदूत अहमदौ सिदी मोहम्मद, लक्जमबर्ग के ग्रैंड डची के राजदूत क्रिश्चियन बीवर, कनाडा के उच्चायुक्त क्रिस्टोफर कूटर और स्लोवेनिया गणराज्य के राजदूत टोमाज मेनसिन से परिचय पत्र प्राप्त किए.
बता दें कि एक दिन पहले President द्रौपदी मुर्मु ने Thursday को New Delhi के लाल किला में दशहरा पर्व के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर President ने कहा कि जब आतंकवाद का दानव मानवता पर प्रहार करता है तब उसका दमन करना अनिवार्य हो जाता है. उन्होंने भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक बताया. President मुर्मु ने लोगों को अपने भीतर की बुराइयों के रावण का नाश करने का संदेश दिया.
President मुर्मू ने दिल्लीवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि यह पर्व हमें हर साल यह याद दिलाता है कि चाहे बुराई कितनी भी प्रबल क्यों न हो, अंततः जीत सदैव सत्य और धर्म की होती है. विजयादशमी नवरात्रि और दुर्गा पूजा उत्सवों के समापन का प्रतीक है. यह भगवान राम की राक्षसराज रावण पर विजय और देवी दुर्गा की महिषासुर पर विजय का प्रतीक है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह दिन नई शुरुआत और नवीनीकरण का है. वहीं, यह अहंकार और अन्याय जैसे नकारात्मक गुणों के विनाश का भी प्रतीक है.
–
डीकेपी/
You may also like
बिहार में बारिश के बिगड़े हालात,सारण-सिवान, रोहतास और गोपालगंज जलमग्न,मौसम विभाग का अलर्ट
आतंकवादी सज्जाद के पिता की 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
रोहित और कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित वापसी, चयनित होने वाले OID और T20I स्क्वाड पर निगाह
दसवीं फेल ऑटो ड्राइवर की किस्मत ने` ऐसी पलटी मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान
Sarkari Naukri Alert 2025: 10वीं पास को मिलेगी 63000 तक बेसिक सैलरी, बिहार में निकली ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट भर्ती