लखनऊ, 16 जुलाई . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सेना पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिलने पर कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भाजपा के किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे.
से Wednesday को बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर कार्रवाई करवाते हैं. कहीं न कहीं भाजपा के लोग विपक्ष के नेताओं का मनोबल तोड़ने का प्रयास करते हैं. हमारे नेता राहुल गांधी न पहले कभी डरे थे, न अब डरे हैं और न भविष्य में डरेंगे. चाहे उन्हें कुछ भी सहना पड़े, वह विपक्ष, जनता और समाज की आवाज को मजबूती से उठाते रहेंगे. हम इस लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं और भाजपा के किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि समाज के असली मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय भाजपा सांसद 50 साल पुराने पत्रों को सामने ला रहे हैं. कांग्रेस सांसद ने पूछा कि ये पत्र आपको कहां से मिले. इन पत्रों के आधार पर झूठे दावे न करें. आज हम गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा की समस्याएं. समाज में गरीबी है. ध्यान इन मुद्दों के समाधान पर होना चाहिए.
बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सदन के अंदर और बाहर आयोग की कार्यप्रणाली पर बात रखते हैं, चुनाव आयोग भाजपा के साथ है. भाजपा आयोग का प्रयोग चुनावी लाभ के लिए कर रही है. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव के तथ्य भी दिखाए. आज तक आयोग इस पर जवाब नहीं दे पाया है. भाजपा ने जिस तरह से महाराष्ट्र चुनाव में धांधली की. अब बिहार चुनाव के दौरान भी यह करना चाह रहे हैं. चुनाव आयोग जो संवैधानिक संस्था है, जिसे निष्पक्ष होना चाहिए, वह भी निष्पक्ष नहीं है. भाजपा ने लोकतंत्र को कमजोर कर दिया है.
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पर कांग्रेस नेता उदित राज के बयान का उन्होंने समर्थन करते हुए कहा कि यकीनन हमारे लिए गर्व की बात है कि वह स्पेस में ऐतिहासिक कार्य कर लौटे हैं. लेकिन, अभी तक बराबरी का अवसर दलित समाज को नहीं मिल रहा है. सरकार को भी देखना होगा कि इस समाज को भी बराबरी का अवसर मिले. अगली बार जब कोई स्पेस में जाए तो वह ओबीसी, जनजाति वर्ग से हो.
एनसीईआरटी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मनमर्जी नहीं चलनी चाहिए. किसी भी चीज को हटाना और जोड़ना ठीक नहीं है.
–
डीकेएम/एबीएम
The post भाजपा आयोग का प्रयोग चुनावी लाभ के लिए कर रही है : कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया first appeared on indias news.
You may also like
बिहार के लोगों को नीतीश सरकार का तोहफा
Health Tips- सुबह उठकर खाली पेट धनिये का पानी पीने के फायदे, आइए जानें
Personality Checking- कोई इंसान झूठ बोल रहा हैं, कैसे पहचाने
Eye Care Tips- क्या आपकी आंखों की रोशनी कमजोर हो गई हैं, तो खाएं ये चीजें
निमिषा प्रिया को शरिया क़ानून में 'क़िसास' के तहत सज़ा-ए-मौत देने की मांग, जानिए क्या है ये नियम?