रायगढ़,21 सितंबर . वस्तु और सेवा कर (GST) में हुए सुधार Monday से लागू हो जाएंगे. Prime Minister Narendra Modi ने GST की नई स्लैब लागू होने से पहले Sunday को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. उन्होंने लोगों से इस बचत को उत्सव के रूप में मनाने की अपील की. साथ ही, उन्होंने स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया.
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने GST दरों में हुए सुधार के लिए पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद सबसे बड़ा इनडायरेक्ट टैक्स की दृष्टि से रिफॉर्म है. पीएम मोदी ही ऐसा युगांत निर्णय ले सकते हैं.
उन्होंने कहा कि Monday से GST की दरें कम हो जाएंगी. सेवा पखवाड़ा के रूप में अलग-अलग रूप में व्यापारी भाइयों के पास जाएंगे और नई दरों पर वस्तुओं के विक्रय के लिए कहेंगे. GST की दरें कम होंगी, 300 से अधिक सामानों के दाम घटेंगे. इससे सीधे आम जनता को लाभ मिलेगा, उनके जेब में पैसा जाएगा और खरीदने की क्षमता बढ़ेगी. लोगों को फायदा होने के साथ ही अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर के रहने वाले युवक ने इस फैसले को स्वागतयोग्य बताया. उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से देशवासियों के लिए बड़ी सौगात है. अगर स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करें तो जीवन रक्षक दवाओं की GST दरों को कम किया गया है. जिन लोगों के पास पैसा कम था, जिन पर आर्थिक बोझ ज्यादा था, उनके लिए बहुत फायदा होगा. हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया गया. यह बहुत बड़ी बात है.
एक अन्य स्थानीय ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है. इसका सीधा लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा. लोग बचत के पैसों को अन्य जरूरी काम में लगा सकेंगे.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
BJP के पूर्व डिप्टी मेयर के घर चला बुलडोजर, आंखों में आ गए आंसू, बोले- आज मुझे यह सिला मिल रहा…
भारत या चीन... किस देश के स्टूडेंट्स से ज्यादा 'चिढ़ते' हैं अमेरिका के लोग?
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की