नई दिल्ली, 10 मई . भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के हमलों का करारा जवाब दे रही है. हालांकि, पाकिस्तान के हमले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों को भारी नुकसान हुआ है. इस बीच, रक्षा मंत्रालय ने जम्मू के कई इलाकों में हुए नुकसान का एक वीडियो साझा किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सशस्त्र बल सतर्क हैं और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
रक्षा मंत्रालय ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जो जम्मू के प्रसिद्ध शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों का है. इसमें दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तानी हमले में शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों को कितना नुकसान पहुंचा है.
रक्षा मंत्रालय ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “पाकिस्तान ने 10 मई 2025 को जम्मू के प्रसिद्ध शंभू मंदिर और आवासीय क्षेत्रों जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाकर अपनी शत्रुता जारी रखी. रात में कई सशस्त्र ड्रोन भेजे गए, जिससे नागरिकों और धार्मिक स्थलों को खतरा पैदा हो गया. भारतीय सशस्त्र बल सतर्क हैं और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
इससे पहले, बीएसएफ जम्मू के पीआरओ ने एक बयान जारी कर बताया था कि भारतीय हमलों में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है.
बीएसएफ ने एक बयान में बताया, “9 मई 2025 को, रात करीब 21:00 बजे से पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू की. बीएसएफ ने इस गोलीबारी का उचित जवाब दिया, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान हुआ है.”
दरअसल, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं. पाकिस्तान की इस हरकत पर भारतीय एयर डिफेंस ने त्वरित कार्रवाई की है. शनिवार सुबह लगभग 5 बजे, पंजाब के अमृतसर स्थित खासा कैंट इलाके में दुश्मन के कई सशस्त्र ड्रोन देखे गए. भारतीय वायु रक्षा यूनिट्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी दुश्मन ड्रोन को नष्ट कर दिया.
–
एफएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
मेरी हिम्मत है मां, उन्होंने कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया : संदीपा धर
इलैयाराजा राष्ट्रीय रक्षा कोष में संगीत कार्यक्रम की फीस और एक महीने का वेतन देंगे
सेना की बहादुरी और साहस को सैफ अली ने किया सलाम, सोनाली बेंद्रे बोलीं- 'सशस्त्र बलों पर गर्व है'
भारत-पाक तनाव के बीच सरकार ने बढ़ाई संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा, रिफाइनरी और मंदिरों के बाहर सुरक्षा दस्ता तैनात