चंडीगढ़, 21 सितंबर . कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने Pakistan की India विरोधी सोच को अच्छे रिश्तों में बाधा बताया. उन्होंने कहा कि हम हमेशा यही चाहते हैं कि संबंध होने चाहिए, लेकिन Pakistan ने कभी India की भावनाओं का सम्मान नहीं किया है.
कांग्रेस नेता पवन बंसल ने India और Pakistan के संबंधों पर से बातचीत में कहा, “हम हमेशा यही चाहते हैं कि संबंध होने चाहिए, लेकिन Pakistan ने कभी India की भावनाओं का सम्मान नहीं किया या उसे समझा नहीं. उसने लगातार हमारे देश में आतंकवाद और अशांति को बढ़ावा दिया है, हिंसा और आतंक फैलाने की कोशिश की है. जब तक यह चलता रहेगा, अच्छे संबंध नहीं हो सकते. मैं वहां गया हूं और मैं यह कह सकता हूं कि बातचीत हुई है, दोनों तरफ के लोग शांति चाहते होंगे, लेकिन Pakistan की Government और सिस्टम तैयार नहीं दिखते. उनका रवैया India विरोधी सोच से प्रेरित है. इसलिए अच्छे संबंध शायद कभी पूरी तरह से नहीं बन पाएंगे.”
कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा, “राहुल गांधी ने सही कहा है कि जो Government लोगों के वोट के बिना सत्ता में आती है, वह इन मुद्दों को नहीं सुलझाएगी. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस और 17 दिन की बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने बार-बार इन मुद्दों को उठाया, लेकिन वे नहीं सुलझे. मुझे लगता है कि इन मुद्दों का हल कभी नहीं निकल पाएगा, क्योंकि Government को इसकी परवाह नहीं है.”
उन्होंने कहा, “आप हर जगह निगरानी नहीं कर सकते, यह बहुत मुश्किल है. लेकिन जो ऐसा करता है, उसकी अपनी सोच और तरीका होता है, वे तय करते हैं कि कहां कार्रवाई करनी है. हम 543 सीटों की निगरानी करने का दावा नहीं करते. वे 100-150 सीटों पर ध्यान देते हैं, जहां मुकाबला करीबी होता है, जहां नतीजे किसी भी तरफ जा सकते हैं. वे उन सीटों के बारे में नहीं सोचते जो पक्की जीत या पक्की हार वाली होती हैं. वे वहां ध्यान देते हैं, जहां उनका दखल बदलाव ला सकता है.”
पूर्व Union Minister ने अमेरिका द्वारा एच-1बी वीजा की शर्तों में बदलावों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “इससे पहले अमेरिका खुद युवाओं को बुलाता रहा है कि आकर हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करें, लेकिन अब वो उलट काम करने लगे हैं. ट्रंप ने जो फैसला लिया, उसके बाद वहां लोग कम जाएंगे. अमेरिका में ज्यादा स्किल्ड लोग नहीं होते, इसका शायद नुकसान अमेरिका को होगा. इसके रेट बढ़ने से युवाओं को मुश्किल हो जाएगा. इस फैसले से अमेरिका को ही ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि 70 प्रतिशत से ज्यादा एच-1बी वीजा India से जाते हैं.”
बंसल ने ट्रंप की दोहरी नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा, “आज के समय में ट्रंप कुछ भी कह देते हैं. वे पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताते हैं, लेकिन उसके उलट फैसला ले लेते हैं. मैं मानता हूं कि कृषि क्षेत्र के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. अमेरिका सब्सिडी बहुत ज्यादा दे रहा है, अगर वो यहां आए तो नुकसान होगा. अमेरिका से बातचीत होनी चाहिए, लेकिन हमें दबना नहीं चाहिए.”
–
एफएम/
You may also like
महिंद्रा की गाड़ियां हो गईं इतनी सस्ती, GST कटौती से नीचे आ गए दाम, देखें लिस्ट
बुरे दिन को अच्छे दिन में` बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
साबित करो कि तुम पवित्र हो… महिला का खौलते तेल में डाला हाथ, चिल्लाने पर जान से मारने की दी धमकी, मामला दर्ज
Land For Job Scam: जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाला मामले में कोर्ट ने दिया ये निर्देश, लालू यादव और राबड़ी समेत परिवार के कई लोग हैं आरोपी
लहसुन को जेब में रखने से` होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर