अगली ख़बर
Newszop

हरियाणा आईपीएस आत्महत्या जैसी घटनाएं लोकतांत्रिक ढांचे के लिए चिंता का विषय: संजय राउत

Send Push

Mumbai , 10 अक्टूबर . शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने Haryana के एक आईपीएस अधिकारी द्वारा आत्महत्या के बाद उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा धीरे-धीरे व्यवस्था में गहराई तक पैठ बना रही है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी मानसिकता सिर्फ राजनीति तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सेना और Police जैसी संस्थाओं में भी दिखाई दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं लोकतांत्रिक ढांचे के लिए चिंता का विषय हैं और यह दर्शाती हैं कि कैसे निष्पक्ष संस्थाएं एक खास विचारधारा से प्रभावित हो रही हैं. शिवसेना नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी का समर्थन किया और कहा कि संस्थागत प्रभाव के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणियां सही थीं.

बता दें कि कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा था. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि Haryana के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक जहर का प्रतीक है जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है. जब एक आईपीएस अधिकारी को उसकी जाति के कारण अपमान और अत्याचार सहने पड़ें तो सोचिए, आम दलित नागरिक किन हालात में जी रहा होगा.

उन्होंने आगे कहा, “रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का अपमान और अब पूरन की मृत्यु, ये घटनाएं बताती हैं कि वंचित वर्ग के खिलाफ अन्याय अपनी चरम सीमा पर है. भाजपा-आरएसएस की नफरत और मनुवादी सोच ने समाज को विष से भर दिया है. दलित, आदिवासी, पिछड़े और मुस्लिम आज न्याय की उम्मीद खोते जा रहे हैं. यह संघर्ष केवल पूरन का नहीं, हर उस भारतीय का है जो संविधान, समानता और न्याय में विश्वास रखता है.”

बता दें कि Haryana के आईपीएस वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर जान दे दी थी. घटना के समय उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार घर पर मौजूद नहीं थीं. वह Haryana कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और इस वक्त प्रदेश के Chief Minister नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर थीं. वह वर्तमान में विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव के पद पर तैनात हैं.

जानकारी के मुताबिक, Police को सूचना मिली कि सेक्टर-11 में स्थित Governmentी आवास में वाई पूरण कुमार ने आत्महत्या कर ली है.

एमएस/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें