Next Story
Newszop

'संडे ऑन साइकिल' से गूंजा विजय का उत्सव, कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Send Push

New Delhi, 27 जुलाई . कारगिल विजय दिवस के मौके पर Ahmedabad में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के साथ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान, Ahmedabad म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर और मेयर भी सक्रिय रूप से शामिल हुए.

Ahmedabad में इस आयोजन के दौरान 1000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और साइकिल चलाकर देशभक्ति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. यह रैली गांधी आश्रम से शुरू होकर गुजरात विद्यापीठ तक निकाली गई.

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य संबंधी दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री ने हमेशा हर भारतीय के अच्छे स्वास्थ्य की चिंता की है, और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ उसी भावना का परिणाम है.”

सीमा सुरक्षा बल की ओर से जम्मू स्थित बीएसएफ मुख्यालय से ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ अभियान के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के माध्यम से देशवासियों को फिट रहने का संदेश दिया गया.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए डीआईजी संजय कुमार ने कहा, “आज के आधुनिक दौर में फिट रहना ही सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिए. हमें किसी न किसी खेल में हिस्सा जरूर लेना चाहिए, ताकि हमारा शरीर फिट और दिमाग स्वस्थ रहे.”

इसके अलावा, बीएसएफ जवानों की ओर से फिरोजपुर के हुसैनी वाला चेक पोस्ट से रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसएफ के उच्च अधिकारी, जवान और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.

देशभर में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के आयोजन ने भारत की रक्षा करने वाले वीर जवानों के प्रति सम्मान जताने के साथ स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को भी उजागर किया है.

‘फिट इंडिया साइकिल संडे’ कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का हिस्सा है, जिसे साल 2019 में शुरू किया गया था. इसमें लोगों को हर Sunday साइकिलिंग, योग और खेलों जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया जाता है.

आरएसजी/पीएसके

The post ‘संडे ऑन साइकिल’ से गूंजा विजय का उत्सव, कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now