Patna, 19 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही एनडीए और महागठबंधन के बीच सियासी जंग तेज हो गई है. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तनाव बढ़ रहा है, क्योंकि कुछ विधानसभा सीटों पर राजद और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर गठबंधन धर्म न निभाने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राजद ने गठबंधन के सिद्धांतों का पालन नहीं किया, तो इसका फायदा भाजपा उठा सकती है.
से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि यह 1990 का दौर नहीं है. अगर लालू यादव गठबंधन धर्म नहीं निभाएंगे तो इसका सीधा फायदा भाजपा को होगा. कांग्रेस ने हमेशा गठबंधन धर्म का सम्मान किया है. राहुल गांधी का स्पष्ट निर्देश है कि गठबंधन के सिद्धांतों का पालन होना चाहिए. इसलिए, राजद को भी गठबंधन धर्म निभाना होगा.
पप्पू यादव ने कहा कि दलितों और अति पिछड़ों के साथ कोई समझौता नहीं होगा. कांग्रेस के बिना न तो Chief Minister बन सकता है और न ही Prime Minister. हमने लालगंज में अति पिछड़ी जाति को टिकट दिया, लेकिन आप बाहुबलियों को टिकट दे रहे हैं. यह क्यों? आप हमारे दलित प्रदेश अध्यक्ष का अपमान कर रहे हैं. यह बर्दाश्त नहीं होगा. कांग्रेस के बिना आप बिहार में Government नहीं बना सकते.
उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल नहीं है और उनकी हार निश्चित है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन धर्म का सम्मान कर रही है, लेकिन एनडीए का कोई आधार नहीं है. वे हार रहे हैं.
Jharkhand मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के साथ सीट बंटवारे पर भी पप्पू यादव ने राजद को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जेएमएम के साथ समझौता करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हो रहा, तो यह पूरी तरह गलत है. कम से कम जेएमएम को तीन से चार सीटें दी जानी चाहिए. गठबंधन धर्म का पालन करें, यह रवैया ठीक नहीं है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
AUS vs IND 2025: “BGT की झलक दिखी” – पहले वनडे में कोहली-रोहित की फ्लॉप पारी पर पूर्व ओपनर का बड़ा बयान
'घर पर इनको हराना..', भारत को हराने के बाद मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान, गिल की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार नहीं दिख रही सक्रिय: गोपाल राय
अंगुठे के पास वाली उंगली बताती है वैवाहिक जीवन का` राज, जानिए पति पत्नी में किसकी चलेगी
इस बार दिल्ली में छठ महापर्व पहले से अधिक भव्य रूप में मनाया जाएगा : सीएम रेखा गुप्ता