Mumbai , 22 अक्टूबर . मशहूर सिंगर लकी अली ने social media पर लेखक जावेद अख्तर पर कटाक्ष किया. उन्होंने लोगों को उनके जैसे न बनने की हिदायत देते हुए कहा कि वह बहुत ही खराब इंसान हैं.
यह मुद्दा तब उठा जब जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो फिर से social media पर सामने आया. इसमें वह देश के हिंदू समुदाय से मुस्लिम समुदाय की तरह न बनने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं.
जावेद एक नास्तिक के रूप में जाने जाते हैं और लगातार उन पारंपरिक प्रथाओं की आलोचना करते हैं, चाहे उनकी आस्था किसी भी धर्म की हो, जो समाज को नुकसान पहुंचाती हैं. वह आलोचनात्मक सोच और समाज को बेहतर और प्रगतिशील बनाने वाली प्रथाओं को अपनाने की वकालत करते हैं.
जावेद इस वीडियो में ‘शोले’ फिल्म के एक सीन का जिक्र करते दिखे. इस सीन में धर्मेंद्र शिवजी की मूर्ति के पीछे छिपकर बोलते हैं और हेमा मालिनी (सोचती हैं) कि शिवजी उनसे बात कर रहे हैं.
जावेद कहते हैं कि क्या आज भी ऐसा सीन हो सकता है? नहीं, मैं आज ऐसा कोई सीन नहीं लिखूंगा. क्या 1975 में (जब शोले रिलीज हुई थी) हिंदू नहीं थे? क्या कोई धार्मिक लोग नहीं थे? थे. सच कहूं तो, मैं यहां यह नहीं कह रहा हूं. राजू हिरानी और मैं पुणे में एक बड़े दर्शक वर्ग के सामने थे और मैंने कहा, ”मुसलमानों की तरह मत बनो. उन्हें अपने जैसा बनाओ. तुम मुसलमानों की तरह बन रहे हो. यह एक त्रासदी है.”
यह वीडियो एक यूजर ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इरिना नाम की महिला ने वीडियो के साथ लिखा, ”इसलिए पश्चिम बंगाल की उर्दू अकादमी ने जावेद अख्तर, जो खुद को बुद्धिमान बताते हैं, उन्हें अपने यहां कार्यक्रम में नहीं बुलाया.”
इस पर सिंगर लकी अली ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “जावेद अख्तर जैसे मत बनो, वह कभी भी ऑरिजिनल नहीं थे, वह बहुत ही खराब इंसान हैं.”
इस पर social media पर बहस छिड़ी हुई है. कुछ लोग जावेद अख्तर का साथ देते दिखे तो कुछ लकी अली का. वैसे यह पहली बार नहीं है, जब जावेद अख्तर किसी बयान को लेकर ट्रोल हुए हों, वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आते रहते हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

इस सीरीज के बाद होगा फैसला... रोहित-विराट का वर्ल्ड कप 2027 खेलने का सपना होगा पूरा? शुभमन गिल ने कर दिया साफ

चयन पर सवाल उठाने वालों को भारतीय क्रिकेट की समझ नहीं: पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद

IPO calendar: अगले हफ्ते 3 आईपीओ मारेंगे एंट्री, कुल कीमत 1750 करोड़ रुपये से ज्यादा, पैसा कमाने के लिए पैसा रखें तैयार

दुनिया भर में हिंदू धर्म का होगा 'राज', रूस भी करेगा` प्रचार, पाकिस्तान का युद्ध में होगा सत्यानाश…!

पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से` निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल




