Mumbai , 11 जुलाई . अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया के रोमांटिक-कॉमेडी टीवी शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ की कहानी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. अभिनेता ने बताया कि प्यार तभी मुश्किल लगता है, जब आप इसे बहुत गंभीरता से लेने लगते हैं या उससे बहुत ज्यादा उम्मीदें रखने लगते हैं.
शब्बीर ने समाचार एजेंसी से प्यार के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर इसे बहुत गंभीरता से लिया जाए, तो यह मुश्किल हो सकता है. सीरियल ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ के संदर्भ में शब्बीर ने कहा, “प्यार तभी मुश्किल लगता है, जब आप इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं या उससे बहुत ज्यादा उम्मीदें रखते हैं. प्यार तो अपने आप खिलता है. अगर आप इसे स्वाभाविक रूप से होने दें, तो यह बहुत खूबसूरत है.”
शब्बीर ने शो में अपने किरदार युग और उसकी ऑन-स्क्रीन प्रेमिका कैरी के प्यार पर बात की. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “कैरी के लिए प्यार ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन युग को प्यार करना? ओह, अगर मैं कैरी होता, तो शायद ऐसा नहीं करता!”
शब्बीर ने साल 1999 में ‘हिप हिप हुर्रे’ से अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘कहीं तो मिलेंगे’, ‘काव्यांजलि’, ‘कसम से’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘कयामत’ जैसे सीरियलों में उनके किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता. उनके किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं.
जब शब्बीर से पूछा गया कि क्या सोनी सब के ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में उनका किरदार ‘युग’ भी पुराने अन्य किरदारों की तरह जादू चला पाएगा, इस पर शब्बीर ने कहा, “मुझे उम्मीद है. युग एक ऐसा किरदार है जो आम नहीं है. वह जिंदगी के प्रति नकारात्मक और ज्यादा खुला हुआ नहीं है. पहली नजर में वह आकर्षक नहीं लगता, लेकिन यही उसकी खूबी है. अगर मैं दर्शकों को युग से प्यार करने के लिए मना सकूं, तो यह मेरे लिए बड़ी बात होगी. यह मेरा अब तक का सबसे प्यारा और गहरा किरदार है.”
–
एमटी/केआर
The post प्यार को ज्यादा गंभीरता से लें, तो यह ‘मुश्किल’ हो जाता है: शब्बीर अहलूवालिया first appeared on indias news.
You may also like
ENG vs IND 2025: 'जोफ्रा आर्चर एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं' – जो रूट ने की तेज गेंदबाज की सराहना
SENA देशों में अब ऋषभ पंत से बड़ा कोई नहीं! दमदार फिफ्टी के साथ की कर ली धोनी की बराबारी
तेज प्रताप को RJD से निकाले जाने के बाद क्या हसनपुर में मंद पड़ेगी 'लालटेन' या NDA का बढ़ेगा दबदबा?
कमर तक पानी, हाथों में छाता, पढ़ाई के लिए ऐसे जान जोखिम में डालते हैं ये छात्र, फिर भी मुस्कुराते हुए जाते हैं स्कूल
चीन को बड़ा झटका, हैदराबाद में रेअर अर्थ मैग्नेट का प्रोडक्शन शुरू करेगा भारत