Patna, 18 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले विपक्षी दलों की एकता का दंभ भरने वाले महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारा नहीं होने को लेकर अब सत्ता पक्ष कटाक्ष कर रहा है. बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने Saturday को नामांकन सभाओं में भाग लेकर Patna लौटने के बाद कहा कि महागठबंधन में सिर फुटव्वल है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारा अब तक नहीं हुआ है और एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार लड़ रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों से ही सवाल किया कि क्या आप लोगों को जानकारी है? उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी 243 उम्मीदवार नामांकन का पर्चा दाखिल कर रहे हैं. एक गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं.
इससे पहले सासाराम, मोहनियां, रामगढ़ में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सम्राट चौधरी ने नामांकन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर प्रचंड बहुमत से एनडीए Government बनाने के लिए तैयार है. जनता के आशीर्वाद से हम रोहतास-कैमूर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर विजयी होंगे और एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास बनाने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि बिहार रफ्तार पकड़ चुका है और अब विकास की राह पर तेजी से दौड़ रहा है. बिहार में 2005 में बजट 6 हजार करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपए हो गया है. 50 गुना से ज्यादा बढ़ा बजट बदलते बिहार का प्रमाण है. कभी सड़कों की बदहाली के लिए चर्चित बिहार आज विश्वस्तरीय और गुणवत्ता वाली सड़कों के लिए जाना जा रहा है. Patna से राज्य के किसी भी कोने में अब चार घंटे में पहुंचना संभव है.
उन्होंने कहा कि सूबे में अब सुशासन की Government है. अपराध पर लगाम है और अपराधियों को 100 घंटे में खोजकर पाताल से भी लाने और पीड़ित को न्याय दिलाने का काम बिहार Police करती है, जबकि 2005 से पहले सीएम आवास में किडनैपिंग की डील होती थी. पशुओं का चारा तक खा जाने वाले लालू यादव जब रेल मंत्री बने तो वहां भी उन्होंने लूट-खसोट किया.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
Kidney Failure Signs : पानी पीने के बाद अगर दिखें ये बदलाव, तो समझ लें किडनी दे रही SOS सिग्नल
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास` गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
तान्वी शर्मा ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ नो किंग प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे