इंदौर/भोपाल, 15 मई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विजय शाह को बचाने में लगी हुई है.
उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि विजय शाह के बयान पर जो कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी को करनी चाहिए थी, वह कार्रवाई उच्च न्यायालय ने की है. भाजपा ने अब तक किसी तरह का बयान नहीं दिया है और कार्रवाई नहीं की है. भाजपा पूरी तरह उन्हें बचाने में लगी हुई है. कांग्रेस की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी की इसी मानसिकता के खिलाफ है.
उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बयान को सही मानते हैं. अगर सही मानते हैं तो कार्रवाई करें, नहीं तो स्वीकार कर लीजिए, जो उन्होंने कहा वह ठीक किया, इसका निर्णय उन्हें करना चाहिए.
दूसरी तरफ, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी से मंत्री विजय शाह का इस्तीफा लेने की मांग की है. देशभक्त राजनीतिक दल, देशभक्त सामाजिक कार्यकर्ता, देशभक्त अधिवक्ता को उनका विरोध करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी को शाह को बचाने की बजाय उनका इस्तीफा लेना चाहिए और उदाहरण पेश करना चाहिए.
पटवारी ने कहा कि जो राजनीतिक व्यक्ति लगातार अनर्गल बयान देता है और उन्हें सजा नहीं मिलती है तो राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के बीच अच्छा संदेश नहीं जाता और उसे सीख भी नहीं मिलती. जरूरी है कि भाजपा विजय शाह को जल्दी पद से हटाए और कानून को अपना काम करने दे, क्योंकि न्यायालय कानून का मंदिर है. वहां पर दूध का दूध और पानी का पानी होगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विजय शाह को बचाने के लिए भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी. इस स्थिति में कोई भी देशभक्त राजनीतिक दल और राजनीतिक कार्यकर्ता, एक अच्छा अधिवक्ता खड़ा नहीं होगा.
–
एसएनपी/एबीएम
You may also like
एनआरएआई ने नई दिल्ली और भोपाल में होने वाले शॉटगन चयन ट्रायल्स 2 और 3 की तारीखों की घोषणा की
जेएनयू ने राष्ट्रहित में तुर्की से समझौता किया रद्द : कुलपति
कोचिंग छात्रों की आत्महत्याओं पर हाईकोर्ट ने सरकार को घेरा, पुछा-- अबतक कानून क्यों नहीं बनाया गया ?
जोधपुर मथानिया चिकित्सालय में 12 अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे का निधन, 25 साल से व्हीलचेयर पर थे, कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख