बीजिंग, 28 सितंबर . 28 सितंबर को चीन के President शी चिनफिंग और क्यूबा के President मिगुएल डियाज़-कैनेल ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजे.
अपने संदेश में President शी चिनफिंग ने कहा कि 65 वर्ष पहले क्यूबा पश्चिमी गोलार्ध का पहला देश था जिसने चीन लोक गणराज्य के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए, जिससे चीन-क्यूबा संबंधों का नया अध्याय प्रारंभ हुआ. उन्होंने कहा कि बीते 65 वर्षों में दोनों देशों के रिश्ते लगातार गहराते गए हैं और यह समाजवादी देशों के बीच एकजुटता और सहयोग का उदाहरण तथा विकासशील देशों के बीच ईमानदार पारस्परिक सहायता का आदर्श बन गया है. हाल के वर्षों में दोनों Presidentयों के बीच घनिष्ठ संपर्क ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.
शी चिनफिंग ने ज़ोर देकर कहा कि वे चीन-क्यूबा संबंधों के विकास को अत्यधिक महत्व देते हैं और President कैनेल के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक अवसर को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देश पारंपरिक मैत्री को मजबूत करते हुए Political विश्वास को गहरा करेंगे, विकास सहयोग को नई गति देंगे, सर्वांगीण रणनीतिक सहयोग को सुदृढ़ करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता एवं न्याय की रक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे, ताकि चीन-क्यूबा साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में नई उपलब्धियां हासिल हों.
उधर, President डियाज़-कैनेल ने क्यूबा के क्रांतिकारी नेता जनरल राउल कास्त्रो के साथ भेजे गए संयुक्त संदेश में कहा कि पिछले 60 वर्षों में क्यूबा-चीन संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और निरंतर प्रगाढ़ होते गए हैं. उन्होंने उल्लेख किया कि दोनों देशों ने गहरे Political विश्वास, समाजवादी निर्माण में अनुभवों के घनिष्ठ आदान-प्रदान और भाईचारे पर आधारित पारंपरिक मित्रता को लगातार मजबूत किया है.
उन्होंने दोहराया कि क्यूबा एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से समर्थन करता है, चीन के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करता है और साझा भविष्य वाले क्यूबा-चीन समुदाय के निर्माण को आगे बढ़ाने के साथ-साथ आधिपत्यवाद का भी विरोध करता है.
इसी दिन, चीनी Prime Minister ली छ्यांग और क्यूबा के Prime Minister मैनुअल मारेरो क्रूज़ ने भी एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजे और इस अवसर पर दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
Ahmedabad Test Highlights: कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और बुमराह, 162 रन पर पूरी टीम को भेजा पैवेलियन
RPSC 1st Grade Teacher (Agriculture) Recruitment 2025: Apply Now
Healthy Heart: दिल के मरीज रोज खाएं ये 5 चीजें, कमजोर दिल भी बनेगा मजबूत
अगले 48 घंटे के लिए एमपी में भारी बारिश की चेतावनी
धनतेरस 2025: धनतेरस पर इन 5 चीजों में से कोई एक चीज घर लाएं, धन-समृद्धि से भर जाएगा आपका घर