नई दिल्ली, 13 अप्रैल . डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर दिल्ली सरकार ने एक विशेष मैराथन का आयोजन किया. इस अवसर पर दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सामाजिक न्याय और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती से निभा रही है.
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि डॉ. अंबेडकर केवल किसी एक वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष के नायक हैं.
उन्होंने कहा, विभिन्न राज्यों की राजधानी में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दिल्ली में भी यह मैराथन सामाजिक न्याय के प्रतीक और संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित की गई.
सूद ने बताया कि मैराथन 2.9 किलोमीटर की होगी, जिसमें दो शिक्षक इसे लीड करेंगे और बाकी प्रतिभागी उनके पीछे कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.
आशीष सूद ने कहा, “डॉ. अंबेडकर हमारे लिए संविधान के निर्माता और जननायक हैं. उन्होंने समाज को एकजुट करने, पिछड़े वर्गों को आगे लाने और देश को जागरूक करने का ऐतिहासिक कार्य किया. देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा.”
उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं और श्रद्धा के केंद्रों का बाजारीकरण किया.
उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार अंबेडकर के प्रति अपनी श्रद्धा को समय-समय पर व्यक्त करती रहेगी और समाज को इसमें शामिल करेगी.
सूद ने यह भी कहा कि अंबेडकर जयंती का यह आयोजन न केवल उनकी शिक्षाओं को याद करने का अवसर है, बल्कि समाज में उनके विचारों को फैलाने का भी मौका है. उन्होंने बताया कि पंच तीर्थों की स्थापना जैसे कदम भाजपा सरकार की सामाजिक न्याय को लेकर प्रतिबद्धता दर्शाते हैं. मैराथन के माध्यम से युवाओं और बच्चों को बाबा साहेब के जीवन और योगदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया.
सूद ने कहा, “डॉ. अंबेडकर को न केवल संविधान का जनक माना जाता है, बल्कि वे एक महान अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, लेखक और राजनीतिज्ञ भी थे. उन्होंने शिक्षा को समाज के विकास का आधार माना और यह विश्वास जताया कि उत्तम परिणाम के लिए उत्तम प्रयास आवश्यक हैं. इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे अंबेडकर के विचारों को अपनाएं और समाज में समानता व न्याय के लिए कार्य करें.”
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
हमीरपुर में डिपो संचालकों का ऐलान, 30 अप्रैल तक वादे पूरे न हुए तो राशन वितरण ठप करेंगे
दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 अप्रैल से टर्मिनल 2 की इंडिगो की सभी उड़ानें टर्मिनल 1 से जाएंगी
कैथल के 'राम' का 'वनवास' पूरा, पीएम मोदी ने पहनाया जूता तो भावुक आंखों से कहा 'धन्यवाद'
यमुनानगर के लोगों ने बांधे पीएम मोदी की तारीफों के पुल, कहा – 'देश में हो रहा अच्छा काम'
पश्चिम बंगाल में ISF समर्थकों के बीच हिंसा, पुलिस ने किया बल प्रयोग