New Delhi, 10 नवंबर . दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता वायु प्रदूषण अब सिर्फ लोगों की सेहत ही नहीं, बल्कि कारोबार पर भी भारी पड़ रहा है. हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुकी है और इसका सीधा असर दिल्ली के रिटेल बाजारों पर दिखाई दे रहा है. लोग अब खरीदारी के लिए बाजारों में आने से कतराने लगे हैं, जिससे व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है.
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने इस गंभीर स्थिति को लेकर Prime Minister Narendra Modi को एक पत्र लिखा है. उन्होंने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली, Haryana, पंजाब, उत्तर प्रदेश और Rajasthan Governmentों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने की मांग की है.
बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कारण बाजारों में ग्राहक बेहद कम हो गए हैं. पहले जहां रोजाना एनसीआर से 3 से 4 लाख लोग दिल्ली में खरीदारी के लिए आते थे, अब उनकी संख्या घटकर लगभग 1 लाख रह गई है. प्रदूषण के चलते लोगों में डर है खासकर सांस के मरीज तो घर से निकलना ही नहीं चाहते.
उन्होंने बताया कि यह समय शादी-विवाह के सीजन का होता है, जब बाजारों में रौनक चरम पर रहती है, लेकिन इस बार दुकानों पर सन्नाटा पसरा है. ग्राहक नहीं आ रहे हैं. डॉक्टरों के पास सांस और फेफड़ों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदूषण के कारण दिल्ली के व्यापार को हर दिन लगभग 100 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है.
सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने कहा कि यह समस्या केवल दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे एनसीआर की है. नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत सभी जगह हवा की स्थिति बेहद खराब है.
उन्होंने कहा, “दिल्ली Government अपने स्तर पर कोशिश कर रही है, लेकिन यह सिर्फ उसके बस की बात नहीं. जब तक Haryana, पंजाब, यूपी, Rajasthan और दिल्ली एक साथ नहीं बैठेंगे, तब तक समाधान नहीं निकलेगा.”
सीटीआई उपाध्यक्ष राजेश खन्ना और राहुल अदलखा ने केंद्र Government से अपील की है कि वह राज्यों के साथ मिलकर एयर पॉल्यूशन के खिलाफ ठोस और सख्त कदम उठाए, वरना कारोबार को भारी नुकसान होगा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के 20 लाख व्यापारी पूरी तरह से Government के साथ हैं. अगर Government चाहे तो बाजारों को अलग-अलग समय पर खोलने का नियम लागू किया जा सकता है. व्यापारी पूरा सहयोग देने को तैयार हैं.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

पीएम मोदी ने तेलंगाना के मशहूर कवि आंदे श्री के निधन पर जताया दुख

'आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगी', आरती सिंह ने अपनी आंटी को किया याद

दक्षिण भारतीय सिनेमा में शोक: अभिनेता अभिनय का निधन

फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?

दिल्ली : सीबीआई ने पुलिस एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, संपत्ति सत्यापन के लिए 15 लाख मांगे




