लेह, 24 सितंबर . लद्दाख में Wednesday को हुए हिंसक प्रदर्शन और भाजपा कार्यालय में आगजनी की घटना को लेकर भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि इस हमले से एक दिन पहले, कांग्रेस के ससपोल क्षेत्र से पार्षद स्मानला दोरजे नोर्बू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशासन को खुली धमकी दी थी.
मालवीय के अनुसार, कांग्रेस नेता नोर्बू ने न सिर्फ प्रशासन को चुनौती दी, बल्कि भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया और भाजपा लद्दाख कार्यालय पर हमले की सीधी चेतावनी दी.
मालवीय ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, सासपोल से कांग्रेस पार्षद, स्मानला दोरजे नोरबू ने प्रशासन को खुली चुनौती दी, उन्हें और सीआरपीएफ जवान तैनात करने की चुनौती दी और जोर देकर कहा कि सुरक्षाबलों की बड़ी तैनाती भी प्रदर्शनकारियों को भाजपा लद्दाख कार्यालय तक पहुंचने और लोगों को बाहर निकालने से नहीं रोक पाएगी. उन्होंने आगे कहा कि वह खुद भाजपा लद्दाख कार्यालय पर पत्थरबाज़ी करने आएंगे, और उन्होंने लद्दाख भर के लोगों से 24 सितंबर को लेह आकर हमला करने का आग्रह किया. 24 सितंबर को, एक भीड़ ने भाजपा लद्दाख कार्यालय में आग लगा दी.”
बता दें कि इससे पहले अमित मालवीय ने एक अन्य ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए social media पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर दावा किया कि लद्दाख में हुई हिंसा में कांग्रेस पार्टी का एक स्थानीय नेता सक्रिय रूप से शामिल था.
मालवीय ने Wednesday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “लद्दाख में दंगा कर रहा यह व्यक्ति फुंतसोग स्टैनजिन त्सेपग है, जो कांग्रेस पार्टी के ऊपरी लेह वार्ड से पार्षद हैं.”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वीडियो में यह कांग्रेस नेता साफ तौर पर भीड़ को उकसाते हुए और हिंसा में भाग लेते हुए नजर आ रहा है, जिसने भाजपा कार्यालय और हिल काउंसिल को निशाना बनाया.
मालवीय ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में सवाल पूछते हुए लिखा, “क्या यही वह अशांति है जिसकी कल्पना राहुल गांधी कर रहे हैं?”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
Rani Mukerji: जाने क्यों रानी मुखर्जी ने 10 साल बाद भी अपनी बेटी का नहीं दिखाया चेहरा, बताया ये कारण
बिहार चुनाव सह-प्रभारी बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, ओवैसी और कांग्रेस पर साधा निशाना
IND vs WI: केएल राहुल ने लगाया टेस्ट कॅरियर का 11वां शतक, भारत ने गंवाए चार विकेट
UCEED 2026: IIT बॉम्बे ने शुरू की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
मैनचेस्टर के हीटन पार्क सिनागॉग पर आतंकी हमला, भारत ने की कडी निंदा