Mumbai , 7 अक्टूबर . Bollywood Actor आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इसमें रश्मिका मंदाना भी हैं और यह फिल्म ‘बेताल’ के इर्द-गिर्द घूमती है.
हाल ही में वह ‘फिक्की फ्रेम्स 2025’ के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने के साथ एक विशेष बातचीत में बताया कि वह बचपन में ‘विक्रम बेताल’ सीरियल देखना खूब पसंद करते थे.
आयुष्मान खुराना ने से कहा, “जाहिर है, मैंने बचपन में ‘विक्रम बेताल’ देखा है. यह भारतीय लोक कथाओं का एक हिस्सा है. मैं ‘थामा’ में एक बेताल की भूमिका निभा रहा हूं, और ‘थामा’ का मतलब है ढेर सारी शक्तियों वाला सबसे शक्तिशाली बेताल. यह मेरे लिए एक सुपरहीरो फिल्म की तरह है, क्योंकि जिस तरह एक आम आदमी अचानक सुपरपावर मिलने पर प्रतिक्रिया करता है, वह उसे संभाल नहीं पाता. यही इसका मजेदार पहलू है.”
फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान आलोक नाम के शख्स की भूमिका में दिखाई देंगे. उनके साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारे दिखाई देंगे.
एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने कहा था कि यह फिल्म हॉरर कॉमेडी जगत की पहली प्रेम कहानी है और यह दर्शकों को खूब पसंद आएगी. उन्होंने इसे एक वाइल्ड कार्ड कहा था.
‘थामा’ दीपावली के अवसर पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
इससे पहले आयुष्मान खुराना ने इस कार्यक्रम में बताया था कि फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के लिए वह डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की पहली पसंद नहीं थे.
बता दें कि ‘फिक्की फ्रेम्स’ का 25वां संस्करण 7 से 8 अक्टूबर तक Mumbai में आयोजित हो रहा है. इसमें एकता कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, हंसल मेहता, शूजित Government, प्रतीक गांधी, हुमा कुरैशी, कोंकणा सेन शर्मा, दिव्या दत्ता और किरण राव जैसी मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. वे अलग-अलग सत्रों में फिल्म उद्योग से जुड़ी चर्चाओं में हिस्सा लेंगे.
इसके उद्घाटन समारोह में Maharashtra के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने Actor अक्षय कुमार के साथ फिल्म और फिल्म सिटी से संबंधित बातें की.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
गुपचुप हो गई बड़ी डील... अमेरिका करेगा पाकिस्तान को एडवांस मिसाइलें सप्लाई
Keir Starmer On India Visit: 'कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने की प्रतीक्षा…कहानी अभी खत्म नहीं हुई', मुंबई पहुंचने पर भारत की तारीफ कर बोले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर
बस की छत पर गिरा भूस्खलन का मलबा, 15 की मौत
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, नेता बोले, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार, महज 6 दिनों में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा