New Delhi, 16 जुलाई . इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लॉर्डस टेस्ट में मौका मिला, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. आर्चर भारत के खिलाफ सीरीज के शेष मुकाबलों में खेलने को उत्सुक हैं. वह खुद को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए ‘हकदार’ साबित करना चाहते हैं.
जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए पांच विकेट झटके. लॉर्ड्स में उनके शानदार प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त बना ली. हालांकि, इंग्लैंड अभी भी जोफ्रा आर्चर के वर्कलोड को लेकर सतर्क होगा. आर्चर कोहनी की चोट और पीठ की तकलीफ के चलते लंबे वक्त मैदान से दूर रह चुके हैं.
जोफ्रा आर्चर ने कहा, “अगर वह मुझे मौका दें, तो मैं बाकी दो मैचों में खेल सकता हूं. मैं यह सीरीज नहीं हारना चाहता. मैंने ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की से कहा था कि मैं टेस्ट समर और एशेज खेलना चाहता हूं.”
जोफ्रा आर्चर ने कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई में टेस्ट टीम में वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट वह फॉर्मेट है, जिसमें वापसी करने में सबसे ज्यादा समय लगता है. मैं पिछले कुछ साल से वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेल रहा था.
तेज गेंदबाज ने कहा, “मुझे लगता है कि ‘बैज’ (ब्रैंडन मैकुलम) की सोच वाली यह टीम उसी अंदाज में क्रिकेट खेलती है, जैसा मैं पसंद करता हूं. यही वजह है कि मैं वापसी के लिए और इंतजार नहीं कर सकता था. तेज गेंदबाजी करना अच्छा लगता है, लेकिन सबसे जरूरी बात विकेट लेना है.”
जोफ्रा आर्चर के टेस्ट करियर को देखें, तो दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 14 मुकाबलों में 30.02 की औसत के साथ 47 शिकार किए हैं. आर्चर टेस्ट पारी में तीन बार पांच या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, जबकि पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के ‘द ओवल’ में होगा.
–
आरएसजी/एएस
The post भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट खेलकर ‘एशेज’ में जगह पक्की करना चाहते हैं जोफ्रा आर्चर first appeared on indias news.
You may also like
जिलाधिकारी मऊ को एक हफ्ते में आदेश का पालन करने या 24 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश
हत्या के दोषी पिता व तीन पुत्रों को आजीवन कारावास
प्राचीन सभ्यताओं के संवाहक हैं भारत और स्पेन, अब औद्योगिक विकास में करेंगे साझेदारी : मुख्यमंत्री
हरेला पर्व: उत्तराखंड में सात लाख पौधों के साथ पर्यावरण जागरण का नया इतिहास
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 पुरस्कार : मप्र के आठ शहरों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान