Mumbai , 4 नवंबर . Actress यामी गौतम आज भारतीय सिनेमा की उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जो अपनी सादगी, संवेदनशील अभिनय और गहरे विचारों के लिए जानी जाती हैं. वह सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. अपनी कामयाबी को लेकर उन्होंने कहा कि इंसान एक कलाकार है, लेकिन उसकी रचनात्मकता के पीछे भगवान की कृपा छिपी होती है.
यामी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हक’ के प्रमोशन के दौरान से बातचीत की.
उन्होंने कहा, ”हम सभी इस दुनिया में ईश्वर की खास रचना हैं. अगर इंसान अपनी असली ताकत और क्षमता को समझ ले, तो वह इस दुनिया को बेहतर बना सकता है. हम सभी के भीतर कुछ न कुछ खास है, पर अक्सर हम अपनी ताकत को पहचान नहीं पाते. जब हम खुद को समझने लगते हैं, तब हमें एहसास होता है कि जीवन सिर्फ सांस लेने का नाम नहीं है, बल्कि यह एक जिम्मेदारी है, अपने भीतर की कला को पहचानने और उसे सही दिशा देने की.”
उन्होंने आगे कहा, ”हर व्यक्ति को इस दुनिया में किसी न किसी उद्देश्य के साथ भेजा गया है. हर इंसान के भीतर एक अलग तरह की कला होती है, जो उसे ईश्वर की तरफ से मिली होती है. कला केवल पेंटिंग, संगीत या अभिनय तक सीमित नहीं है, बल्कि कोई भी काम जो दिल से किया जाए, वह भी एक कला हो सकता है.”
उन्होंने कहा कि कला एक आशीर्वाद है और यह हम पर निर्भर करता है कि हम उसे कितना सम्मान देते हैं.
यामी ने बताया, ”अगर मैं एक लेखक हूं, तो मेरे लिए कलम और विचार सबसे ज्यादा पवित्र हैं. जब इंसान अपने काम को श्रद्धा से करता है, तो उसमें ईश्वर का स्पर्श महसूस होता है. हम सब ईश्वर की रचना हैं, उसकी अभिव्यक्ति हैं.”
यामी ने फिल्म ‘हक’ में एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जिसे उसका पति तीन तलाक देकर छोड़ देता है. इसके बाद वह अपने पति से गुजारा भत्ता की मांग करने और सम्मानपूर्वक जीवन के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है.
यह फिल्म 7 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी.
–
पीके/एबीएम
You may also like

5 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता रहेगी, रिश्तों में मधुरता आएगी

5 नवंबर 2025 कन्या राशिफल : रिश्ते मजबूत होंगे, पारिवारिक जीवन में सामंजस्य रहेगा

150 वर्ष पूर्ण हाेने पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सामूहिक रूप से होगा वंदे मातरम गीत का गायन : अनिल दीक्षित

बीएससी के छात्र ने होटल के कमरे में लगाई फांसी

5 नवंबर 2025 धनु राशिफल : दिन रहेगा उत्तम, लव लाइफ में आएगी खुशियां




