बीजिंग, 5 सितंबर . चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 5 सितंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार इस जनवरी से इस जुलाई तक चीन के सेवा व्यापार का स्थिर विकास हुआ. सेवा के आयात और निर्यात की कुल रकम 45 खरब 78 अरब 16 करोड़ युवान रही, जो साल दर साल 8.2 प्रतिशत से अधिक है.
इस साल के पहले सात महीने में चीनी सेवा का निर्यात 19 खरब 98 अरब 30 करोड़ युवान रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 15.3 प्रतिशत अधिक है. सेवा का आयात 25 खरब 98 अरब 86 करोड़ युवान रहा, जो साल दर साल 3.3 प्रतिशत अधिक है. सेवा व्यापार का घाटा 5 खरब 81 अरब 56 करोड़ था, जो पिछले साल की समान अवधि से 1 खरब 83 अरब 62 करोड़ युवान कम हुआ.
पहले सात महीने में ज्ञान सघन सेवा का आयात-निर्यात 17 खरब 75 अरब 56 करोड़ युवान रहा, जो साल दर साल 6.8 प्रतिशत से बढ़ा. ज्ञान सघन सेवा का निर्यात 10 खरब 25 अरब 33 करोड़ युवान रहा, जो साल दर साल 8.6 प्रतिशत से अधिक था.
उल्लेखनीय बात है कि ट्रैवल सेवा का निर्यात सबसे तेजी से बढ़ा, जो साल दर साल 62.9 प्रतिशत से अधिक था. ट्रैवल सेवा का कुल आयात-निर्यात 12 खरब 59 अरब 46 करोड़ युवान था, जो साल दर साल 10.4 प्रतिशत से अधिक था.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
बेटी को कैसे` बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
प्रेम कहें या` सनक! सालों तक पड़ोसी लड़के के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक
इस मंदिर के` घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
दिल की बहुत` अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर
पति की सफाई न रखने पर पत्नी ने किया तलाक का दावा