Mumbai , 17 जुलाई . प्रियंका चोपड़ा जोनास न केवल एक ग्लोबल स्टार हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी काफी खास और दिल को छू लेने वाली होती है. वे अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की भी खूबसूरत झलकियां फैंस के साथ साझा करती हैं. इस बीच प्रियंका ने अपने पति निक जोनास के लिए अपना प्यार जाहिर किया, उन्होंने निक के साथ एक बेहद खास वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.
वीडियो में दोनों समुद्र किनारे प्यार भरे पल बिताते दिख रहे हैं. वीडियो में पहले निक बीच पर अकेले खड़े हैं और नीचे की ओर लिखा है- ‘विदआउट हर’ यानी ‘उसके बिना,’ और साथ में एक उदास इमोजी भी है. लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं और रेड कलर की कैप भी पहन रखी है.
इस वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में उनके बैंड ‘जोनास ब्रदर्स’ का नया गाना ‘आई कान्ट लूज’ प्ले हो रहा है. जैसे ही गाने की बीट तेज होती है, प्रियंका दौड़ते हुए निक के पास आती हैं और उन्हें कसकर गले लगाती हैं. इस दौरान स्क्रीन पर लिखा आता है- ‘विद हर!’ यानी ‘उसके साथ,’ और आगे हैप्पी इमोजी भी होते हैं.
इस रोमांटिक वीडियो को निक ने पहले अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘माइन,’ यानी ‘आप मेरे हो.’
वहीं पॉप सिंगर निक ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘मैं आपको खोना नहीं चाहता.’
प्रियंका और निक ने मई 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और उसी साल अगस्त में उन्होंने सगाई कर ली. दिसंबर 2018 में, उन्होंने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की. दोनों ने अपनी-अपनी संस्कृति का सम्मान करते हुए शादी की. पहले हिंदू रिवाजों के अनुसार शादी हुई और दूसरी बार क्रिश्चियन रिवाजों के अनुसार शादी की. इस कपल ने 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी पहली बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया.
–
पीके/केआर
The post समंदर किनारे रोमांटिक हुए प्रियंका-निक, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा – ‘आप मेरे हो’ first appeared on indias news.
You may also like
चलती गाड़ी में विवाहिता से किया गैंगरेप, 11 दिन बंधक बनाकर नोंचते रहे जिस्म… बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंका
मलेशिया के सबसे दौलतमंद शख्स की बेटी के हाथ में 18843 करोड़ की कंपनी, कौन हैं Kuok Hui Kwong?
जॉब की किल्लत या कॉर्पोरेट से मोहभंग? US में MBA ग्रेजुएट्स बनें प्लंबर और AC टेक्निशियन
नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR में 19 से 23 तक झमाझम बारिश, रात में घिरे काले बादल, बारिश... जानिए UP में कल का मौसम
रेणुकास्वामी हत्या मामले के आरोपित अभिनेता दर्शन को कर्नाटक हाई कोर्ट से मिली जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई असहमति