Ahmedabad, 31 जुलाई . अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने Thursday को कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में इनक्यूबेटिंग बिजनेस से ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 2,800 करोड़ रुपए हो गया है और इसका योगदान तिमाही नतीजों में बढ़कर 74 प्रतिशत हो गया है.
कंपनी ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 3,786 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड ईबीआईटीडीए और 1,466 करोड़ रुपए का कर से पहले मुनाफा दर्ज किया है. इस दौरान कंपनी की कुल आय 22,437 करोड़ रुपए रही है.
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, “अदाणी एंटरप्राइजेज ने खुद को दुनिया के सबसे सफल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्क्यूबेटरों में से एक के रूप में स्थापित किया है. हमारे इन्क्यूबेटिंग व्यवसायों से ईबीआईटीडीए योगदान में पर्याप्त वृद्धि हमारे परिचालन मॉडल की ताकत और मापनीयता को दर्शाती है.”
कंपनी ने बताया कि इस मजबूत प्रदर्शन का नेतृत्व एयरपोर्ट व्यवसाय ने किया, जिसके ईबीआईटीडीए में सालाना आधार पर 61 प्रतिशत की असाधारण वृद्धि हुई है और यह 1,094 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.
गौतम अदाणी ने कहा, “नवी Mumbai अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कॉपर प्लांट और गंगा एक्सप्रेसवे जैसी ऐतिहासिक संपत्तियों के चालू होने के साथ, हम अगली पीढ़ी के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म बनाने के अपने मिशन को गति दे रहे हैं, जो विश्व स्तर पर मानकीकृत और तकनीकी रूप से उन्नत है और भारत की विकास कहानी के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं.”
कंपनी ने कहा कि तिमाही के नतीजे मुख्य रूप से ट्रेड वॉल्यूम में कमी और आईआरएम और वाणिज्यिक खनन के इंडेक्स प्राइस में उतार-चढ़ाव के कारण प्रभावित हुए.
जून तिमाही के दौरान अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) को नए 3.3 मेगावाट डब्ल्यूटीजी मॉडल के लिए 300 मेगावाट का पहला बाहरी ऑर्डर प्राप्त हुआ.
एएनआईएल ने भारत के सबसे बड़े 5.2 मेगावाट पवन टर्बाइनों में से 1 गीगावाट की सफलतापूर्वक आपूर्ति की है. इसने भारत के पहले ऑफ-ग्रिड 5 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्लांट को भी चालू किया है, जो देश के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में एक प्रमुख मील का पत्थर है.
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल-एयरपोर्ट्स) ने तिमाही में विकास के लिए वित्तीय मजबूती सुनिश्चित करने के लिए छह हवाई अड्डों और एमआईएएल में ईसीबी और प्रोजेक्ट्स फाइनेंसिंग के माध्यम से 1.75 बिलियन डॉलर जुटाए हैं.
एईएल ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान उसकी बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का परिचालन शुरू हो जाएगा, जो उसकी परियोजना निष्पादन क्षमताओं को दर्शाता है, जिसके परिणामस्वरूप ईबीआईटीडीए अनलॉक और दीर्घकालिक मूल्य सृजन होगा.
–
एबीएस/
The post इनक्यूबेटिंग बिजनेस से ईबीआईटीडीए पहली तिमाही में 5 प्रतिशत बढ़कर 2,800 करोड़ रुपए रहा : अदाणी एंटरप्राइजेज appeared first on indias news.
You may also like
हाईवे पर बिना चेतावनी गाड़ी रोकना मानी जाएगी लापरवाही, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला!
हाउसफुल 5: OTT पर रिलीज़, जानें फिल्म की खास बातें
4000 करोड़ रुपये का JSW Cement का IPO 7 अगस्त से खुलेगा, जानिए पूरी डिटेल
देशभर में बारिश का कहर: दिल्ली-एनसीआर में जलभराव, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम का ऐलान