बाराबंकी, 21 मई . उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार को रामनगर क्षेत्र के चौकाघाट इलाके में एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपए के इनामी अपराधी ज्ञानचंद पासी को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी पुष्टि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने की है.
पुलिस ने बताया कि यूपी के गोंडा जिले में लंबे समय से फरार शातिर अपराधी ज्ञान की एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई, जिसमें वह घायल हो गया. उसके ऊपर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था. पुलिस को उसके पास से एक अवैध पिस्टल, एक राइफल और एक बंदूक एवं भारी मात्रा में कारतूस भी मिले.
उन्होंने बताया कि एक लाख का इनामी ज्ञानचंद पासवान पर हत्या-डकैती, चोरी समेत 70 से अधिक आपराधिक इतिहास दर्ज थे. एसटीएफ टीम को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने बताया कि 24/25 अप्रैल की रात घर में डकैती के दौरान बदमाश युवक के घर में घुसे थे. जगने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि ज्ञानचंद पर हत्या, डकैती और लूट समेत 70 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे. एसटीएफ के अनुसार मंगलवार देर शाम इनपुट मिला था कि ज्ञानचंद बाराबंकी के रामनगर इलाके में छिपा हुआ है. जिसके बास एसटीएफ सक्रिय हुई और बुधवार शाम को पुलिस ने अपनी टीम के साथ चौकाघाट के पास घेराबंदी की. खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया. उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि 24 अप्रैल की रात गोंडा में एक डकैती के दौरान बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तभी से एसटीएफ इस गिरोह की तलाश में थी.
–
विकेटी/एबीएम/पीएसके
The post first appeared on .
You may also like
अमृत भारत स्टेशन योजना : इंसान नहीं, रोबोट करेंगे अनाउंसमेंट! पीरपैंती बना स्मार्ट ट्रैवल हब
शाहरुख की लाडली को खास नाम से बुलाती हैं अनन्या पांडे, सुहाना को जन्मदिन की बधाई देते हुए किया खुलासा
Health Tips: आप भी खाने के बाद कर रहे हैं अगर ये गलतियां तो हो सकती हैं आपके लिए टेंशन की बात
Jokes: बरसात की एक अंधेरी रात में एक बूढ़ा आदमी किताब बेचने के लिए खड़ा था, तभी सूटबूट पहने एक आदमी आया और उसने 3000 रुपये की एक किताब खरीद ली! पढ़ें आगे..
Bollywood anti-heroes : बॉलीवुड के 7 स्टार जिन्होंने एंटी-हीरो बनकर जीता दिल, शाहरुख से रणदीप तक का यादगार सफर