नैनीताल, 19 सितंबर . उत्तराखंड में लगातार बारिश और बादल फटने से तबाही मची हुई है. कुमाऊं आयुक्त और Chief Minister के सचिव दीपक रावत ने नैनीताल के प्रसिद्ध माल रोड पर जमीन धंसने का निरीक्षण किया. जमीन धंसने की घटना लोअर माल रोड पर ग्रैंड होटल के पास हुई है.
निरीक्षण के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने वहां से वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी है.
जिला प्रशासन की तरफ से सूचना विभाग के पास एक वैकल्पिक रैंप बनाया जा रहा है जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके और लोगों को एक से दूसरे स्थान पर जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े.
आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि लोअर माल रोड का करीब 190 मीटर लंबा हिस्सा धंस गया है. इसमें से 25 मीटर हिस्से को बनाने के लिए पैसा मंजूर हो चुका है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद टीएसडीसी के नेतृत्व में काम शुरू हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बारिश के कारण सड़क का एक और हिस्सा भी धंस गया है, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर रहा है.
इसके अलावा, सिंचाई विभाग भी झील की परिधि में बनी पुरानी दीवार की मरम्मत के लिए डीपीआर तैयार करेगा. इन सभी परियोजनाओं को जल्द ही आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा, ताकि बजट को स्वीकृति मिल सके. आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इन कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
झील की सुरक्षा को लेकर आयुक्त ने बताया कि झील संरक्षण से जुड़े पुराने कार्य फिर से शुरू किए गए हैं. झील के पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए भी काम चल रहा है.
उन्होंने बताया कि मस्जिद के पास से आने वाले सीवर नाले की समस्या के समाधान के लिए भी जल निगम ने एक विस्तृत योजना तैयार की है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा. प्रशासन ने स्थानीय लोगों को घर में रहने का निर्देश दिया है और जिला प्रशासन लगातार लोगों से संपर्क कर रहा है.
–
एकएके/वीसी
You may also like
ये हैं वो 5 AI सर्टिफिकेट कोर्स, सीख लिए तो खाली नहीं बैठ सकेंगे! जानिए अच्छी नौकरी के लिए कैसे चुनें
बीसीसीआई और टीम इंडिया ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
सोनम वांगचुक की हिरासत पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और लद्दाख प्रशासन को जारी किया नोटिस, 14 अक्टूबर को अगली सुनवाई
अमेरिकी शटडाउन के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे सोने के दाम
अमेरिका: क्या तुम ठीक हो, दोस्त? सुनते ही भारतीय मूल के मोटेल मालिक के सिर में मार दी गोली