बीजिंग, 7 अप्रैल . चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 के अंत तक, चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 3,240.7 अरब अमेरिकी डॉलर था, जो फरवरी के अंत से 13.4 अरब अमेरिकी डॉलर अधिक था, जिसकी वृद्धि दर 0.42% थी.
बताया गया है कि चीन का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार 16 महीनों से 32 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक पर स्थिर बना हुआ है.
मार्च 2025 में, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समष्टि आर्थिक डेटा, राजकोषीय व मौद्रिक नीतियों और अपेक्षाओं जैसे कारकों से प्रभावित होकर, अमेरिकी डॉलर सूचकांक में गिरावट आई और वैश्विक वित्तीय परिसंपत्ति की कीमतों में भी समग्र गिरावट आई. विनिमय दर रूपांतरण और परिसंपत्ति मूल्यों में परिवर्तन जैसे कारकों के संयुक्त प्रभाव के कारण उस महीने चीनी विदेशी मुद्रा भंडार का आकार बढ़ गया.
यह भी बताया गया है कि चीन का आर्थिक संचालन आम तौर पर स्थिर है और स्थिरता के साथ प्रगति हुई है. सिलसिलेवार स्टॉक नीतियां और वृद्धिशील नीतियां प्रभावी होती रहती हैं. इसके साथ ही, देश में उच्च गुणवत्ता वाले विकास को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है, जिन कारणों से चीनी विदेशी मुद्रा भंडार की बुनियादी स्थिरता बनाए रखने को समर्थन मिला है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
रात को सोने से पहले करें ये टोटका, उसके बाद जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी ⁃⁃
Chanakya Niti: जिस व्यक्ति के अंदर होती है ये आदत.. उसकी जिंदगी हो जाती है बर्बाद.. कभी नहीं हो पाता है सफल ⁃⁃
अब मैं एक लड़की हूं, वह लखनऊ ले जाकर मुझसे शादी करेगा… जबरन लड़की बनाए गए मुजाहिद की आपबीती▫ ⁃⁃
मोरनी के अंडे चुराना पड़ा भारी, गुस्सैल मां ने कर दिया जोरदार हमला, याद आ गई नानी – Video ⁃⁃
ये है भारत का सबसे लंबा ट्रेन सफर, एक बार बैठने पर 4 दिनों तक उतरने का नहीं मिलेगा मौका ⁃⁃