गोरखपुर, 1 नवंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान Saturday को जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी Government जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पबद्ध है. किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.
इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि वे तत्परता और संवेदनशीलता से यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, जबरन जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बिना भेदभाव सबको न्याय मिले. प्रतिकूल मौसम के चलते इस बार जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में किया गया था.
जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं. सीएम से मिलकर अपनी समस्या बताने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रही. सभागार में कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास सीएम योगी खुद गए. उनकी समस्याओं व शिकायतों को इत्मीनान से सुना और समझा. सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि Government हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
अपराध से संबंधी शिकायतों पर Chief Minister ने Police अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. हर बार की तरह इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे.
उनसे Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का एस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए. एस्टीमेटट मिलते ही Government तुरंत धन उपलब्ध कराएगी.
–
विकेटी/एएस
You may also like

India Vs SA Free Live Match: ये जियो यूजर्स फ्री में देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका का मैच, नहीं देना होगा एक भी रुपया एक्स्ट्रा

दिल्ली में प्रदूषण के हॉटस्पॉट को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, पर्यावरण मंत्री ने किया निरीक्षण

पंचनद धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान पर्व और मेले की तैयारियां अंतिम चरण में

EPFO 2025: सरकार ने लॉन्च की नई कर्मचारी नामांकन योजना, लोगों को मिलेगा दूसरा मौका, जानें डिटेल्स

दिल्ली में रविवार सुबह बिगड़ी हवा, वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंचा




