नई दिल्ली, 22 अप्रैल . वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के हूवर इंस्टीट्यूशन में कहा कि भारत परिवर्तन से गुजरा रहा और इसके साथ भारतीय महिलाएं भी बदल रही हैं.
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश को बढ़ाकर छह महीने कर दिया गया.
सीतारमण के भाषण का शीर्षक था ‘2047 तक विकसित भारत की नींव रखना.’
वित मंत्री ने कहा, “दो वर्ष पहले, हम एक योजना लेकर आए थे, जिसके तहत हमने महिलाओं की तरफ से जमा की जाने वाली राशि पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दी थी, ताकि उनको अपनी बचत को घर में नकदी के रूप में रखने के बजाय बैंकों में रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.”
सीतारमण ने कहा कि महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में टैक्स रियायतें हैं, और पोषण योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं की पोषण संबंधी जरुरतों को पूरा किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया, “प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकानों का पंजीकरण या तो महिला के नाम पर या पुरुष सदस्य के साथ संयुक्त रूप से किया जाता है.”
इससे पहले, मंत्री ने सैन फ्रांसिस्को में गूगल क्लाउड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थॉमस कुरियन और उनकी टीम से मुलाकात की. दोनों ने हाल के वर्षों में डिजिटल इंडिया पहल के तहत भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे के परिवर्तनकारी विकास पर चर्चा की, जिसने देश को डिजिटल अपनाने के मामले वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया.
कुरियन ने भारत के एआई मिशन को स्वीकार किया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, उसकी तारीफ की और भारत को भूमि और समुद्री केबल के जरिए दुनिया से जोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गूगल क्लाउड का लक्ष्य 2030 तक दुनिया भर में अपने डाटा केंद्रों और कार्यालयों में पूरी तरह से कार्बन मुक्त ऊर्जा पर काम करना है. उन्होंने भारत के लिए ग्रुप की आगामी निवेश रणनीति के बारे में भी चर्चा की.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
अपनी पुरानी टीम के खिलाड़ियों से मिलकर काफी खुश नजर आए केएल राहुल, सबसे ज्यादा बात रवि बिश्नोई से की
DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका, जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते में हो सकती है मामूली बढ़ोतरी
THOMSON की Flipkart 'Super Cooling Days' Sale में भारी छूट – स्मार्ट TVs, वॉशिंग मशीन और साउंडबार्स पर शानदार ऑफर्स
भारत का पहला प्राइवेट सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन लॉन्च, पीएम मोदी ने की सराहना
टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना