Next Story
Newszop

शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी पर बिड़ला संग्रहालय में लाइव स्ट्रीमिंग, छात्रों में दिखा उत्साह

Send Push

कोलकाता, 15 जुलाई . बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी संग्रहालय (बीआईटीएम) ने एक्सिओम मिशन-4 की सफल वापसी पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सम्मान में एक इंटरैक्टिव सत्र और लाइव स्ट्रीमिंग का आयोजन किया.

इस मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, जिसे देखने के लिए मित्रा संस्थान के छात्र उत्साहित होकर संग्रहालय पहुंचे. बीटीआईएम के शिक्षा विभाग के प्रमुख और तकनीकी अधिकारी तरुण दास ने समाचार एजेंसी से बातचीत में खुशी जताई.

उन्होंने कहा, “एक भारतीय का अंतरिक्ष से सुरक्षित लौटना गर्व का क्षण है. मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे. यह उपलब्धि 2027 के मिशन के लिए प्रेरणा देगी, जिसमें सात भारतीय यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.”

उन्होंने इस मिशन को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए मील का पत्थर बताया. लाइव स्ट्रीमिंग देखने आए छात्रों ने भी इस ऐतिहासिक पल पर उत्साह जताया.

तरुण दास ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाते हैं. यह मिशन भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ते कदमों का प्रतीक है और भविष्य के मिशनों के लिए नई उम्मीदें जगाता है.

संस्थान के छात्र रिसव दास ने से कहा, “हमारा भारत इस मिशन में सफल हुआ और लैंडिंग भी शानदार रही. लाइव स्ट्रीमिंग देखकर हमें बहुत अच्छा लगा.”

पांचवीं कक्षा के छात्र बिस्वजीत ने खुशी साझा करते हुए कहा, “शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष से सुरक्षित लौटना हमारे लिए गर्व की बात है. हम अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते.”

शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्री 20 दिन बाद स्पेस से पृथ्वी पर लौट आए हैं. 23 घंटे के सफर के बाद ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने कैलिफोर्निया के समुद्र में लैंड किया.

वहीं, स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ड्रैगन कैप्सूल के सुरक्षित उतरने की पुष्टि हो गई है. पृथ्वी पर आपका स्वागत है.”

एसएचके/एबीएम

The post शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी पर बिड़ला संग्रहालय में लाइव स्ट्रीमिंग, छात्रों में दिखा उत्साह first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now